भिवानी: भिवानी के हंसावास गांव में हाल में हुई शादी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वजह है पर्यावरण संरक्षण को लेकर वैवाहिक जोड़े की पहल. इस जोड़े ने अपनी शादी के जरिए लोगों को पर्यावरण के लिए सजग रहने की सलाह दी है.
क्यों चर्चा में है शादी ?: भिवानी निवासी मंजीत और पूनम ने अपनी शादी के जरिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. आमतौर पर शादियों में लोग खूब मस्ती करते हैं, खाते पीते है और फिर वैवाहिक जोड़े को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन भिवानी के हंसावास गांव में हुई इस शादी ने एक नयी सोच लोगों के सामने पेश की है. गाना बजाना के साथ साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कैसे किया जाए इसकी मिसाल पेश की है. शादी के फेरे लने के पहले मंजीत और पूनम ने पंडाल में आम का पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. इस दौरान परिवार के सभी सगे संबंधी और दोस्त भी मौजूद रहे.
मंजीत और पूनम का क्या कहना है ?: दुल्हन पूनम का कहना है कि वह भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करती रहेगी. पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी. दूल्हे मंजीत का मानना है कि पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण विषय है. हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए मिल कर प्रयास करते रहना चाहिए. पर्यावरण को बेहतर बनाने में पेड़ पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं.
स्टैंड विद नेचर संस्था का भी सहयोग: पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था स्टैंड विद नेचर के सदस्य भी शादी के दौरान मौजूद थे. दुल्हन के भाई प्रवीण श्योराण भी इस संस्था से जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि वह अपने परिवार और दोस्तों को भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताते रहते हैं. प्रवीण बताते हैं कि वह अन्य शादियों में भी लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बेवफा निकली पत्नी तो, पति ने की आत्महत्या, मरने से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो