भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से नकूल सिंह सहायक पद और सतबीर सिंह कौशिक चालक के पद से 58 साल की उम्र होने पर रिटायर हुए हैं. उनके बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को नकूल सिंह, सहायक 15 साल 11 महीनें 22 दिन और सतबीर सिंह कौशिक ने चालक के पद पर 15 साल 6 महीनें 18 बोर्ड में अपनी सेवाएं दी हैं.
उन्होंने बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार सेवा निवृत्ति के लिए उम्र 58 साल रखी है. अब उनका कार्यकाल पूरा हो गया. साथ ही उनकी तारीफ करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में दोनों ने बहुत ही बेहतरी से काम किया है. वे उनके सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के समय में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उनके रिटायरमेंट पर बहुत ही छोटा प्रोग्राम रखा गया है. साथ ही इन कर्मचारियों को भेंट के रुप में स्मृति चिन्ह, प्रंशसा पत्र, सूटकेस और कंबल देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस विधायकों ने गले में तख्ती टांगकर प्राइवेट कंपनियों का किया विरोध