भिवानी: जिले में कोरोना पॉजिटिव एक युवक सहित 2 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. ये दोनों ही मौतें हिसार के निजी अस्पतालों में हुई हैं. इनमें से एक मृतक सिवानी का 28 वर्षीय युवक पंकज था, जिसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी. वहीं दूसरा मृतक शहर का एक 68 वर्षीय बुजुर्ग पवन था, जिसे पहले से किडनी, पैरालाइसिस, बी.पी. और शुगर की बीमारी थी.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिवानी निवासी 28 साल के पंकज नामक युवक को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 24 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसकी उसी दिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो उसे वहां भर्ती कर लिया गया. मगर 4 दिसंबर को उसे सांस लेने में दिक्कत बढ़ने और बार-बार पसीना आने के चलते उसे हिसार के दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां पर युवक ने उपचार के दौरान मंगलवार सुबह साढे 6 बजे दम तोड़ दिया. दूसरे मामले में शहर के डोभी तालाब निवासी 68 साल के पवन नामक व्यक्ति को कई सालों से किडनी, पैरालाइसिस, बी.पी. और शुगर की बीमारी थी. इसलिए उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
जब 2 दिसंबर को उन्हें तेज बुखार हुआ तो उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां 3 दिसंबर को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. उक्त मरीज ने भी मंगलवार को हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलोत ने बताया कि सिवानी निवासी युवक को पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. इसलिए उसकी मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है. उन्होंने बताया कि डोभी तालाब निवासी बुजुर्ग को पहले से कई तरह की बीमारियों के अलावा वह कोरोना पॉजिटिव भी था. इसलिए इन सब कारणों के चलते उनकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 1391 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 94 प्रतिशत पार