भिवानी: पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए रेलवे द्वारा ज्यादा इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए रेलवे द्वारा पहले दो इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जा रही थी, लेकिन अब दो और ट्रेनों को इलेक्ट्रिक तौर पर चलाने की अनुमति मिल चुकी है.
इनमें अहमदाबाद-राजधानी व जम्मूतवी-पूजा एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक संचालन की अनुमति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेलसेवा का संचालन, नई दिल्ली से अजमेर तक इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन तीन जनवरी से किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- अंबाला: उपायुक्त ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दी जा रही सुविधाओं का किया निरीक्षण
इसी प्रकार अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का, अजमेर से नई दिल्ली तक इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन पांच जनवरी से किया जा चुका है. वहीं जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा, दिल्ली से अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जा चुका है.