भिवानी: बापोड़ा गांव के एक परिवार ने गांव के ही एक दूसरे परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि 21 अगस्त की देर रात कुछ लोग अचानक उनके घर में घुस आए थे. इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ भी की.
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंची पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि घर में घुसने के बाद तीन से चार व्यक्तियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पति पर लाठियों से हमला कर दिया. हमले में उसके पति को काफी चोटें आई. शोर मचने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महिला के घायल पति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे रोहतक रेफर कर दिया.
ये भी पढ़िए: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम का सहारा मॉल हुआ सील
पीड़ित महिला का आरोप है कि घटना को 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. थाने से उन्हें ये कहकर भगा दिया जाता है कि केस दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पीड़ित महिला ने पुलिस पर उल्टा उन्हें ही धमकी देने का भी आरोप लगाया है.