भिवानी: कोरोना कहर के चलते भिवानी में कभी आफत तो कभी राहत की खबरें आ रही हैं. कल जहां कोरोना के दो नए केस सामने आए. वहीं रविवार को बाप बेटी ने कोरोना पर विजय हासिल कर बड़ी राहत के संकेत दिए हैं.
ठीक होने वालों में विद्या नगर निवासी जेबीटी अध्यापक व उनकी बेटी हैं. फिलहाल, भिवानी में कोरोना का एक केस है, जो गुरुग्राम से संबंधित है. बता दें कि भिवानी में शुक्रवार को बवानीखेड़ा से एक महिला व गुरुग्राम से पुलिस में कार्यरत तिगड़ाना गांव का युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मचा था.
जेबीटी अध्यापक व उनकी बेटी को डिस्चार्ज करने के बाद सीएमओ जितेंद्र कादयान ने कहा कि दोनों की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह तक इनको घर में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि अब भिवानी में कोरोना का एक केस बवानीखेड़ा में पॉजिटिव मिली महिला है. भिवानी में अब तक सामने आए कोरोना के सभी केस ठीक हो रहे हैं. ऐसे में हम कह सकते हैं कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है और कोरोना से लड़ाई सबसे पहले सतर्कता व सावधानी से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में एक ही परिवार के 5 सदस्य मिले कोरोना संक्रमित