भिवानी: जिले के नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को समाजसेवियों और आमजनों ने पुलवामा के आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजली दी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वीर जवान अमर रहें के नारे के साथ शहीदों को याद किया गया.
इन जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है: समाजसेवी
समाजसेवी दीपक गुप्ता ने कहा कि देशभक्तों की बदौलत ही आज हमारा आजाद भारत सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पिछले साल पुलवामा में हुए भीषण हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों की शहादत को भारत कभी नहीं भूलेगा. वहीं समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारत हमेशा अपने बहादुर जवानों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा, जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. वही युवाओं ने कहा कि आज उन्होंने पाश्चात्य संस्कृति से दूर रह कर देशभक्तों को याद किया है और वे संकल्प लेते है की नशे से दूर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है कृतज्ञ राष्ट्र
पुलवामा हमले में 44 जवानों ने दी थी शहादत
14 फरवरी 2019 को गुरुवार के दिन दोपहर के 3:30 बजे सीआरपीएफ के करीब 78 बसें कश्मीर के नेशनल हाईवे 44 से गुजर रहीं थी. तभी अचानक से एक कार जिसमें करीब 78 किलो आरडीएक्स लदा था, सामने से आकर जवानों के बसों में टक्कर मार दी. टक्कर होते ही एक भयानक धमाका होता है. धमाके में जवानों के बस और शरीर के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में 44 जवान शहीद हुए थे.