ETV Bharat / state

जान जाए पर प्रचार ना जाए! राजनाथ सिंह की जनसभा में एंबुलेंस में रैली स्थल पर पहुंचे BJP उम्मीदवार - बीजेपी उम्मीदवार एंबुलेंस में बैठकर पहुंचे रैली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में बीजेपी उम्मीदवार एंबुलेंस में बैठकर जनसभा में आए. जानें आखिर क्या है मामला

जनसभा में एंबुलेंस में रैली स्थल पहुंचे BJP उम्मीदवार
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:54 PM IST

भिवानीः गुरुवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र से एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में बीजेपी उम्मीदवार एंबुलेंस में बैठकर जनसभा में आए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने तोशाम की जनता से बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की.

जान जाए पर प्रचार ना जाए!
तोशाम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन परमार के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिवानी में थे. इस दौरान उनका तोशाम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था. लेकिन तोशाम से बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन अस्पताल में भर्ती होने के कारण वहां मौजूद नहीं थे. जिसके चलते बीजेपी उम्मीदवार एंबुलेंस में बैठकर जनसभा में पहुंचे.

अस्पताल में थे भर्ती
दरअसल दो दिन पहले बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन परमार के हार्ट अटैक आ गया था. जिसके चलते उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन कर स्टंट डालना पड़ा, ताकि उनका दिल स्वस्थ रहे. अब चुनाव तो चुनाव है, आप भले ही कितने बीमारी क्यों न हो, लेकिन चुनाव से ठीक चार-पांच दिन पहले अपनी मेहनत को बीच में कैसे छोड़ सकते हैं.

राजनाथ सिंह की जनसभा में एंबुलेंस में रैली स्थल पहुंचे BJP उम्मीदवार

किरण चौधरी से है कड़ा मुकाबला
हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती तोशाम से बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन परमार हिम्मत करके एंबुलेंस में बैठकर रैली में पहुंचे. इस दौरान उम्मीदवार ने अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए आए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में शिरकत की. गौरतलब है कि कांग्रेस की नेता और पूर्व कैबिनेट किरण चौधरी से उनका मुकाबला है, जो पिछली तीन चुनावों से कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि शशि रंजन को आखिर में जीत मिलती है या फिर से किरण चौधरी ही तोशाम सीट पर बाजी मारती हैं.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री गर्दन काटने की और उचाना की विधायक करती हैं आंख निकालने की बात-दुष्यंत

भिवानीः गुरुवार को तोशाम विधानसभा क्षेत्र से एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में बीजेपी उम्मीदवार एंबुलेंस में बैठकर जनसभा में आए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने तोशाम की जनता से बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की.

जान जाए पर प्रचार ना जाए!
तोशाम विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन परमार के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिवानी में थे. इस दौरान उनका तोशाम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था. लेकिन तोशाम से बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन अस्पताल में भर्ती होने के कारण वहां मौजूद नहीं थे. जिसके चलते बीजेपी उम्मीदवार एंबुलेंस में बैठकर जनसभा में पहुंचे.

अस्पताल में थे भर्ती
दरअसल दो दिन पहले बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन परमार के हार्ट अटैक आ गया था. जिसके चलते उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन कर स्टंट डालना पड़ा, ताकि उनका दिल स्वस्थ रहे. अब चुनाव तो चुनाव है, आप भले ही कितने बीमारी क्यों न हो, लेकिन चुनाव से ठीक चार-पांच दिन पहले अपनी मेहनत को बीच में कैसे छोड़ सकते हैं.

राजनाथ सिंह की जनसभा में एंबुलेंस में रैली स्थल पहुंचे BJP उम्मीदवार

किरण चौधरी से है कड़ा मुकाबला
हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती तोशाम से बीजेपी उम्मीदवार शशी रंजन परमार हिम्मत करके एंबुलेंस में बैठकर रैली में पहुंचे. इस दौरान उम्मीदवार ने अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए आए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में शिरकत की. गौरतलब है कि कांग्रेस की नेता और पूर्व कैबिनेट किरण चौधरी से उनका मुकाबला है, जो पिछली तीन चुनावों से कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि शशि रंजन को आखिर में जीत मिलती है या फिर से किरण चौधरी ही तोशाम सीट पर बाजी मारती हैं.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री गर्दन काटने की और उचाना की विधायक करती हैं आंख निकालने की बात-दुष्यंत

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 17 अक्तूबर।
एम्बुलैंस में रैली स्थल तक पहुंचे प्रत्याशी
तोशाम में प्रत्याशी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री करने पहुंचे रैली को संबोधित करने
दो दिन पहले हार्ट की बीमारी के चलते हुए थे अस्पताल में भर्ती
राजनाथ सिंह पहुंचे तोशाम में जनसभा को संबोधित करने
भिवानी। भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही नजारा उस देखने को मिला जब भाजपा प्रत्याशी एम्बुलंैस में पहुंचकर जनसभा में पहुंचे। इस जनसभा को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्बुलैंस में बैठकर आए प्रत्याशी के पक्ष में संबोधित किया। आप जानकार हैरान होंगे आखिर भला कोई उम्मीदवार अपने पक्ष में केंद्र से आए मंत्री के लिए एम्बुलैंस में बैठकर क्यों आएगा। परन्तु यह पूर्णतया सत्य है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी शशी रंजन परमार एम्बुलैंस में बैठकर जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह की आगवनी करने पहुंचे है।
आखिर एम्बुलैंस का प्रयोग क्यो करना पड़ा। इसके पीछे कारण है कि दो दिन पहले भाजपा प्रत्याशी शशी रंजन परमार के हार्ट में कुछ समस्या हुई, जिन्हे एकाएक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा तथा डॉक्टरों ने उनका ऑप्रेशन कर स्टंट डालना पड़ा, ताकि उनका दिल स्वस्थ रहे। अब चुनाव तो चुनाव है, आप भले ही कितने बीमारी क्यो न हो, परन्तु चुनाव से ठीक चार-पाच दिन पहले अपनी मेहनत को बीच में कैसे छोड़ सकते है। ऐसे में तोशाम से भाजपा प्रत्याशी शशीरंजन परमार भी हिम्मत करके रैली में पहुंचे हैं तथा अपने पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस की नेता रही व पूर्व किरण चौधरी से उनका मुकाबला है, जो पिछती तीन योजनाओं से कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं। अब देखना है कि
Body:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 17 अक्तूबर।
एम्बुलैंस में रैली स्थल तक पहुंचे प्रत्याशी
तोशाम में प्रत्याशी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री करने पहुंचे रैली को संबोधित करने
दो दिन पहले हार्ट की बीमारी के चलते हुए थे अस्पताल में भर्ती
राजनाथ सिंह पहुंचे तोशाम में जनसभा को संबोधित करने
भिवानी। भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही नजारा उस देखने को मिला जब भाजपा प्रत्याशी एम्बुलंैस में पहुंचकर जनसभा में पहुंचे। इस जनसभा को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्बुलैंस में बैठकर आए प्रत्याशी के पक्ष में संबोधित किया। आप जानकार हैरान होंगे आखिर भला कोई उम्मीदवार अपने पक्ष में केंद्र से आए मंत्री के लिए एम्बुलैंस में बैठकर क्यों आएगा। परन्तु यह पूर्णतया सत्य है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी शशी रंजन परमार एम्बुलैंस में बैठकर जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह की आगवनी करने पहुंचे है।
आखिर एम्बुलैंस का प्रयोग क्यो करना पड़ा। इसके पीछे कारण है कि दो दिन पहले भाजपा प्रत्याशी शशी रंजन परमार के हार्ट में कुछ समस्या हुई, जिन्हे एकाएक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा तथा डॉक्टरों ने उनका ऑप्रेशन कर स्टंट डालना पड़ा, ताकि उनका दिल स्वस्थ रहे। अब चुनाव तो चुनाव है, आप भले ही कितने बीमारी क्यो न हो, परन्तु चुनाव से ठीक चार-पाच दिन पहले अपनी मेहनत को बीच में कैसे छोड़ सकते है। ऐसे में तोशाम से भाजपा प्रत्याशी शशीरंजन परमार भी हिम्मत करके रैली में पहुंचे हैं तथा अपने पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस की नेता रही व पूर्व किरण चौधरी से उनका मुकाबला है, जो पिछती तीन योजनाओं से कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं। अब देखना है कि
Conclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 17 अक्तूबर।
एम्बुलैंस में रैली स्थल तक पहुंचे प्रत्याशी
तोशाम में प्रत्याशी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री करने पहुंचे रैली को संबोधित करने
दो दिन पहले हार्ट की बीमारी के चलते हुए थे अस्पताल में भर्ती
राजनाथ सिंह पहुंचे तोशाम में जनसभा को संबोधित करने
भिवानी। भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही नजारा उस देखने को मिला जब भाजपा प्रत्याशी एम्बुलंैस में पहुंचकर जनसभा में पहुंचे। इस जनसभा को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्बुलैंस में बैठकर आए प्रत्याशी के पक्ष में संबोधित किया। आप जानकार हैरान होंगे आखिर भला कोई उम्मीदवार अपने पक्ष में केंद्र से आए मंत्री के लिए एम्बुलैंस में बैठकर क्यों आएगा। परन्तु यह पूर्णतया सत्य है। इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी शशी रंजन परमार एम्बुलैंस में बैठकर जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह की आगवनी करने पहुंचे है।
आखिर एम्बुलैंस का प्रयोग क्यो करना पड़ा। इसके पीछे कारण है कि दो दिन पहले भाजपा प्रत्याशी शशी रंजन परमार के हार्ट में कुछ समस्या हुई, जिन्हे एकाएक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा तथा डॉक्टरों ने उनका ऑप्रेशन कर स्टंट डालना पड़ा, ताकि उनका दिल स्वस्थ रहे। अब चुनाव तो चुनाव है, आप भले ही कितने बीमारी क्यो न हो, परन्तु चुनाव से ठीक चार-पाच दिन पहले अपनी मेहनत को बीच में कैसे छोड़ सकते है। ऐसे में तोशाम से भाजपा प्रत्याशी शशीरंजन परमार भी हिम्मत करके रैली में पहुंचे हैं तथा अपने पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस की नेता रही व पूर्व किरण चौधरी से उनका मुकाबला है, जो पिछती तीन योजनाओं से कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं। अब देखना है कि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.