लोहारू: भिवानी क्षेत्र के गांव ढाणी रामजस में खेल रहे तीन बच्चे वाटर टैंक में गिर गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब उन बच्चों की गेंद वाटर टैंक में गिर गई और उस गेंद को निकालने के लिए टैंक में कूद गए. गनीमत ये रही कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें देख लिया.
परिजनों ने बताया कि बच्चे वाटर टैंक के नजदीक खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चों की गेंद वाटर टैंक में जा गिरी. उसे निकालने के लिए तीनों बच्चे वाटर पोंड में कूद गए. पानी अधिक होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे. टैंक में डूब रहे बच्चों पर जब लोगों की नजर पड़ी उन्होंने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. तीसरा बच्चा काफी समय बाद मिला और उसे बाहर निकाल कर फौरन सामान्य अस्पताल में एडमिट कराया गया. जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये पढ़ें- BKU के प्रदेश उपाध्यक्ष का बयान, 'चढूनी किसानों के हीरो और कक्का सरकार के एजेंट हैं'
परिजनों का आरोप है कि इस हादसे में पुलिस की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि पुलिस ने मौके पर ना ही एंबुलेंस का बंदोबस्त किया और ना ही अपनी गाड़ी में बच्चे को अस्पताल ले जाने की जरूरत समझी. परिजनों को गाड़ी के इंतजाम के लिए यहां-वहां भागना पड़ा. अंत में परिजनों ने मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से मदद से उनकी गाड़ी पर बच्चे को अस्पताल तक पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.