भिवानी में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है. स्थानीय सराय चौपटा, बिचला बाजार क्षेत्र स्थित कपड़े की दो दुकानों में चोरों ने बीती रात सेंध लगाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी गई. दुकानदारों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह अपनी अपनी दुकानें खोली, तो उनका सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला भी टूटा हुआ था.
जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. दुकानदारों के मुताबिक चोरों ने छत के ऊपर से आकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने साड़ी की दुकान में करीब 19 लाख रुपये पर हाथ साफ किया. एक रेडीमेड दुकान से चोरों ने करीब 10 से 15 हजार रुपये चोरी किए. वहीं सिटी थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैं.
जब सुबह आकर हमने दुकान का शटर उठाया तो देखा की सीढ़ियों से रोशनी आई हुई है और दुकान का सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद जब हमने गल्ले को चेक किया तो उसमें से 10 से 15 हजार रुपये नकद गायब मिले. मेरा पर्स भी यहां छूट गया था. चोर पर्स में मौजूद डॉक्यूमेंट तो छोड़ गए, लेकिन सारे रुपये ले उड़े- सन्नी, दुकानदार
इस मामले में जांच अधिकारी विद्यानंद ने बताया कि 'हमें सूचना मिली थी कि कपड़े की दो दुकानों में चोरी हुई है. चोर छत के रास्ते से होते हुए दुकान में घुसे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए. दुकानदारों को शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा'.