ETV Bharat / state

भिवानी में व्यापारी की स्कूटी से पांच लाख रुपये चोरी - theft in bhiwani

भिवानी में व्यापारी की गाड़ी से पांच लाख रुपये की चोरी हो (theft in bhiwani) गई. बताया जा रहा है कि व्यापारी 2 से 3 मिनट के अंतराल में घात लगाए बैठे चोर ने व्यापारी की स्कूटी से रुपये पार कर दिए. वहीं पुलिस जांच कर रही है.

theft in bhiwani
theft in bhiwani
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:11 PM IST

भिवानी: भिवानी नीम चौक के पास चोरी की वारदात सामने आई है, जहां एक व्यापारी की स्कूटी से चोरों ने पांच लाख रुपये चोरी कर लिए. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने 2 मिनट में ही इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि भिवानी के सर्राफा व्यापारी अजीत शुक्रवार दोपहर को घंटाघर स्थित पीएनबी बैंक से पैसे लेने के लिए गया था.

बैंक से 5 लाख रुपये लेकर व्यापारी नीम चौक स्थित अपने घर में किसी कार्य के लिए अंदर गया. अजीत ने बताया कि मात्र 2 या 3 मिनट में वह घर से वापस आ गया, जब स्कूटी देखी तो उसकी डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और पैसे गायब थे. व्यापारी अजीत ने थाने में पहुंचकर सारी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी करवाई में जुट गई.

पुलिस को पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह पीएनबी बैंक भिवानी से 5 लाख रुपये लेकर आया था. इसके बाद उसने रुपयों को स्कूटी की डिग्गी में डाला और घर चला गया. घर से उसे कुछ कागजात लेने थे. पीड़ित के मुताबिक सिर्फ 2 से तीन मिनट में जब वे बाहर आये तो स्कूटी की डिग्गी का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं पैसों से भरा बैग गायब था. घटना की सूचना पाकर व्यापार मण्डल के प्रधान भानु प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें-यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारी, डिपो होल्डर से 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

उन्होंने पुलिस से इस मामले में जल्द करवाई करने की मांग की है. भानु प्रकाश ने कहा कि व्यापारी के पैसे मात्र कुछ ही मिनट में गायब हुए हैं. सिटी थाना भिवानी के सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने व्यापारी के बयानों पर करवाई शुरू कर दी. सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि 5 लाख रुपये चोरी हुई है. सूचना पर पुलिस ने करवाई शुरू की है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है कि कहीं कोई बदमाश पीछे तो रेकी नहीं कर रहा था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

भिवानी: भिवानी नीम चौक के पास चोरी की वारदात सामने आई है, जहां एक व्यापारी की स्कूटी से चोरों ने पांच लाख रुपये चोरी कर लिए. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने 2 मिनट में ही इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि भिवानी के सर्राफा व्यापारी अजीत शुक्रवार दोपहर को घंटाघर स्थित पीएनबी बैंक से पैसे लेने के लिए गया था.

बैंक से 5 लाख रुपये लेकर व्यापारी नीम चौक स्थित अपने घर में किसी कार्य के लिए अंदर गया. अजीत ने बताया कि मात्र 2 या 3 मिनट में वह घर से वापस आ गया, जब स्कूटी देखी तो उसकी डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और पैसे गायब थे. व्यापारी अजीत ने थाने में पहुंचकर सारी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी करवाई में जुट गई.

पुलिस को पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह पीएनबी बैंक भिवानी से 5 लाख रुपये लेकर आया था. इसके बाद उसने रुपयों को स्कूटी की डिग्गी में डाला और घर चला गया. घर से उसे कुछ कागजात लेने थे. पीड़ित के मुताबिक सिर्फ 2 से तीन मिनट में जब वे बाहर आये तो स्कूटी की डिग्गी का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं पैसों से भरा बैग गायब था. घटना की सूचना पाकर व्यापार मण्डल के प्रधान भानु प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें-यमुनानगर में रिश्वत लेते पकड़े गए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 2 कर्मचारी, डिपो होल्डर से 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

उन्होंने पुलिस से इस मामले में जल्द करवाई करने की मांग की है. भानु प्रकाश ने कहा कि व्यापारी के पैसे मात्र कुछ ही मिनट में गायब हुए हैं. सिटी थाना भिवानी के सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने व्यापारी के बयानों पर करवाई शुरू कर दी. सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि 5 लाख रुपये चोरी हुई है. सूचना पर पुलिस ने करवाई शुरू की है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है कि कहीं कोई बदमाश पीछे तो रेकी नहीं कर रहा था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.