भिवानी: पिछले कई वर्षों से शहरभर में बंदरों का आंतक बना हुआ था. कई दिनों से बंदरों के काटने और बंदरों की तरफ से हमला करने की खबरें लगातार मिल रही थी. हर गली सार्वजनिक स्थानों पर बंदरों का आतंक फैला हुआ था. नगर परिषद ने इनको पकड़ने के लिए खाका तैयार किया, लेकिन वन विभाग विभाग की एनओसी नहीं मिलने की वजह से टेंडर की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी.
नगर परिषद ईओ दीपक गुप्ता ने बताया कि वन विभाग की एनओसी मिलने पर नगर परिषद अब 2000 बंदर को पकड़ने के लिए टेंडर का नोटिस जारी किया. जल्द ही बंदर पकड़ने वाली टीम से बात करके नगर परिषद इस काम को मार्च तक पूरा करेगी.
बता दें कि भिवानी में बंदरों का आतंक इतना है कि घरों में कैद होकर रह गए है. छतों पर दिनभर बंदर घुमते हैं, अगर गलती से भी मकान के ऊपर जाने का रास्ता खुला छुट गया तो फिर मकान के अंदर समझो बंदरों का ही कब्जा है. लोग जिला प्रशासन और नगर परिषद से बंदरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने के लिए लगातार गुहार लगा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः- फरीदाबादः अवैध बस चलाने वालों के खिलाफ उपायुक्त से मिले रोडवेज कर्मचारी, धमकाने का लगाया आरोप