भिवानी: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, लेकिन अब ये मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. अगर बात भिवानी जिले की करें तो यहां भी अब कोरोना के मरीज कम ही सामने आ रहे हैं.
भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 42 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 7 कोरोना मरीज वार्ड नंबर 2 से, 1 गांव ढ़ाणी टोडा लोहारू से, 1 अनाज मंडी लोहारू से और 1 पतराम गेट बाड़ी मोहल्ला से सामने आया है.
उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल 3335 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3083 ठीक हो चुके है. उन्होंने ये भी बताया कि अब जिले में कोरोना के 205 एक्टिव केस बचे हैं और सोमवार को जिले से एक हजार सैंपल लिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: रविवार को हरियाणा में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत, सामने आए 952 नए केस
बता दें कि रविवार को एक दिन में हरियाणा 952 नए मरीज मिले हैं. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 249 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 177, हिसार 131, सोनीपत 37, रोहतक 45, पंचकूला 28, महेंद्रगढ़ 53 और पलवल में 24 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,50,033 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,042 एक्टिव मरीज हैं.