ETV Bharat / state

हमारी स्टार प्रचारक जनता है- स्वाति यादव - swati yadav

जेजेपी-आप की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने मंगलवार को लोहारू क्षेत्र को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही अजय चौटाला के श्रुति चौधरी पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

स्वाति यादव, जेजेपी-आप प्रत्याशी
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:53 PM IST

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी स्वाति चौधरी ने लोहारू हलके के सिवानी मंडी में रोड शो और सभाएं कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं. जेजेपी ही जनता की असली पार्टी है.

'हमारी स्टार प्रचारक जनता है'
स्वाति यादव ने दावा किया है कि हमारे पास बेशक स्टार प्रचारक न हों, लेकिन हमारी स्टार तो यहां की जनता है. जिसने हमारी जीत सुनिश्चित कर दी है. उन्होंने कहा कि आज हमारे साथ हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. खास कर यूवा पीढ़ी तन मन से लगी हुई है.

स्वाति यादव, जेजेपी-आप प्रत्याशी

'बीजेपी सांसद ने नहीं किया कुछ'
उन्होंने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा की जिसने पांच साल में जनता की कोई सुध नहीं ली. वो आज जनता के बीच जाकर किस मुंह से वोट माग रहे हैं. हमे ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो आप की आवाज को बुलंद कर संसद में उठा सके.

'हमारी जीत निश्चित है'
स्वाति ने इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि उन्हें हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर जनता के दरबार में उन्हें इतना प्यार मिल रहा है कि उनकी जीत निश्चित है. स्वाति ने कहा कि वे अपना मुकाबला खुद से मानती है और यहां की जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है.

'अजय चौटाला के बयान पर दी प्रतिक्रिया'
श्रुति चौधरी को लेकर पिछले दिनों जेजेपी के संरक्षक अजय चौटाला की तरफ से दिए गए कथित रूप से विवादित बयान पर भी स्वाति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वाति ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और इतनी बड़ी बात नहीं है. इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है.

भिवानी: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी स्वाति चौधरी ने लोहारू हलके के सिवानी मंडी में रोड शो और सभाएं कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं. जेजेपी ही जनता की असली पार्टी है.

'हमारी स्टार प्रचारक जनता है'
स्वाति यादव ने दावा किया है कि हमारे पास बेशक स्टार प्रचारक न हों, लेकिन हमारी स्टार तो यहां की जनता है. जिसने हमारी जीत सुनिश्चित कर दी है. उन्होंने कहा कि आज हमारे साथ हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं. खास कर यूवा पीढ़ी तन मन से लगी हुई है.

स्वाति यादव, जेजेपी-आप प्रत्याशी

'बीजेपी सांसद ने नहीं किया कुछ'
उन्होंने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा की जिसने पांच साल में जनता की कोई सुध नहीं ली. वो आज जनता के बीच जाकर किस मुंह से वोट माग रहे हैं. हमे ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो आप की आवाज को बुलंद कर संसद में उठा सके.

'हमारी जीत निश्चित है'
स्वाति ने इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि उन्हें हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर जनता के दरबार में उन्हें इतना प्यार मिल रहा है कि उनकी जीत निश्चित है. स्वाति ने कहा कि वे अपना मुकाबला खुद से मानती है और यहां की जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है.

'अजय चौटाला के बयान पर दी प्रतिक्रिया'
श्रुति चौधरी को लेकर पिछले दिनों जेजेपी के संरक्षक अजय चौटाला की तरफ से दिए गए कथित रूप से विवादित बयान पर भी स्वाति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वाति ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और इतनी बड़ी बात नहीं है. इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है.

Intro:लोहारू : भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी स्वाति चौधरी ने लोहारू हल्के के सिवानी मंडी में रोड़ शो और सभाएं कर लोगों से मांगे वोट, कहा भाजपा और कांग्रेस के लोग फैला रहे है भ्रम, जजपा ही जनता की असली पार्टी, भिवानी से धुरंधरों के सामने किया जीत का एलान, भिवानी-महेंद्रगढ़ में पार्टियों द्वारा स्टार प्रचारक बुलाने पर साधा निशाना,कहा हमारी स्टार जनता,जीत का किया दावा,लोगो की सांसद में आवाज उठाने वाले को चुनेगी जनता Body:एंकर:- लोहारू : जेजेपी व आम आदमी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने लोहारू हल्के के पहाडी,चेह्ड खुर्द,सिरसी,बहल सहित दो दर्जन गाव का दोरा किया, प्रत्याशी स्वाति यादव ने दावाकिया है कि हमारे पास बेशक स्टार प्रचारक न हो लेकिन उन्होंने कहा की हमारे स्टार तो यहा की जनता हें जिस ने हमारी जीत सुनिचित कर दी हें आज हमारे साथ हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हें खास कर यूवा पीढ़ी तन मन से लगी हुई हें | उन्होंने कहा की भिवानी-महेंद्रगढ़ के बीजेपी सांसद पर निशाना सादते हुए कहा की जिस ने पाच साल में जनता की कोई सूद नही ली वो आज जनता के बीच जाकर किस मुह से वोट माग रहे हें,हमे ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो आप की आवाज को बुलंद कर सांसद में उठा सके,उन्होंने आम जनता से आह्वान किया की आप मुझे जीतकर सांसद में भेजते हो तो में यहा पर विकास की झड़ी लगा दुगी| उन्होंने दावा किय की मेरी पहली प्राथमिकता बेरोजगारी ख़त्म करना और लोगो को शिक्षित करना मेंरा पहला काम होगा |
वी/ओ 1:- चुनाव में लोहारू हल्के से चली जेजेपी की हवा ने अब अपना रुख महेन्द्रगढ़ की ओर बढ़ा दिया है। अब जननायक जनता पार्टी के आम कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर उन्हें जीताने के लिए कमर कस ली है। हलके के दर्जनों गांवों का दौरे के दौरान ग्रामीण जनसभाओं में संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के आम कार्यकर्ताओं का निरंतर बढ़ता हौंसला उन्हें विजय की ओर जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे पूरे लोकसभा क्षेत्र को एक नजर में रखते हुए विकास की राह पर ले जाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे नालायक नेताओं से छुटकारा पाकर तथा झूठे सपने दिखाने वालों को सबक सिखाते हुए काम करने की ललक रखने वाले को ही विजय बनाएं।
वी/ओ 1:- स्वाति ने इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि उन्हें हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है। शोसल मीडिया से लेकर जनता के दरबार में उन्हें इतना प्यार मिल रहा है कि उनकी जीत निश्चित है। स्वाति ने कहा कि वे अपना मुकाबला खुद से मानती है और यहां की जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है। श्रुति चौधरी को लेकर पिछले दिनों पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला की तरफ से दिए गए कथित रूप से विवादित बयान पर भी स्वाति ने अपनी प्रतिक्रिया दी। स्वाति ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और इतनी बड़ी बात नहीं है इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। कौन कितना सच्चा है कौन कितना झूठा है यह जनता बखूबी जानती है। पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त स्वाति ने कहा कि उनके साथ हर वर्ग जुड़ रहा है जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से जजपा को होगा।

इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 7 MAY_SWATI YADAV-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 7 MAY_SWATI YADAV-वी1- लोहारू के जेजेपी व आम आदमी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव ने लोहारू हल्के के पहाडी,चेह्ड खुर्द,सिरसी,बहल सहित दो दर्जन गाव का दोरा करते हुए,प्रत्याशी स्वाति यादव का सम्बोधन व अन्य शॉट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 7 MAY_SWATI YADAV-बी2:- स्वाति यादव, जेजेपी प्रत्याशी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी से बातचीत।Conclusion:स्वाति ने इस दौरान पत्रकारों से भी बातचीत की और कहा कि उन्हें हर जगह भरपूर सहयोग मिल रहा है। शोसल मीडिया से लेकर जनता के दरबार में उन्हें इतना प्यार मिल रहा है कि उनकी जीत निश्चित है। स्वाति ने कहा कि वे अपना मुकाबला खुद से मानती है और यहां की जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है। श्रुति चौधरी को लेकर पिछले दिनों पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला की तरफ से दिए गए कथित रूप से विवादित बयान पर भी स्वाति ने अपनी प्रतिक्रिया दी। स्वाति ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और इतनी बड़ी बात नहीं है इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। कौन कितना सच्चा है कौन कितना झूठा है यह जनता बखूबी जानती है। पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त स्वाति ने कहा कि उनके साथ हर वर्ग जुड़ रहा है जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से जजपा को होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.