भिवानी: 27 से 31 मार्च तक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 24वीं सब जूनियर और 25वीं जूनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा प्रतियोगिता (Sub Junior and Junior sports Competition) का आयोजन किया जाएगा. जिला सेपकटकरा संघ भिवानी के अध्यक्ष भानुप्रकाश शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शास्त्री ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रतियोगिता में भिवानी जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
संघ के महासचिव सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि सब जूनियर वर्ग लड़कियों में रिया कितलाना, भतेरी कितलाना, वहीं लडकों में जसबीर शर्मा बीकानेर डिवीजन रेलवे खेल अकादमी भिवानी. जूनियर वर्ग में लड़कियों में हिमानी कितलाना का चयन किया गया है. जो राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा राज्य की टीम से अपने खेल का प्रदर्षन करेंगे. जिला सेपकटकरा संघ के उपाध्यक्ष हर्षदीप डुडेजा ने बताया की जिले से जो भी बच्चें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज
संघ उनको हमेशा से खेल किट देता आ रहा है और पदक प्राप्त करने पर उनका जोरदार स्वागत करते हुए उनको सम्मानित किया जाता है. सतबीर सिंह ने बताया कि भिवानी जिला पिछले 12 सालों से लगातार हरियाणा राज्य व देश को बेहतरीन खिलाड़ी देता आ रहा है. यहां के खिलाड़ियों ने अपने जिले, राज्य व देश का नाम रोशन किया है. बीकानेर मंडल खेल संघ के खेल सचिव ओमप्रकाश जाट ने बताया कि भिवानी रेलवे खेल अकादमी के प्रशिक्षक सतबीर सिंह की देख रेख में बीकानेर डिवीजन रेलवे खेल अकादमी भिवानी का संचालन किया जा रहा है. जिसमें सेपकटकरा, योग, कराटे, सेल्फ डिफेंस आदि खेलों का अभ्यास कराया जाता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP