भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती साल के मौके पर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को अंक सुधारे का मौका दिया जा रहा है. बोर्ड की ओर से मर्सी चांस एग्जाम कराया जा रहा है. जो 1 और 2 अगस्त को होगा.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को 10वीं और 2 अगस्त को 12वीं की परीक्षा होगी. जो भिवानी जिले में ही आयोजित कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेकेंडरी अंक सुधार विशेष अवसर परीक्षा में 661 परीक्षार्थी 3 परीक्षा केंद्रों पर और सीनियर सेकेंडरी अंक सुधार विशेष अवसर परीक्षा में 1460 परीक्षार्थी 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया की परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त स्टाफ को बोर्ड द्वारा जारी पहचान-पत्र लगाना अनिवार्य है. बिना पहचान-पत्र के कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है.