भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में करवाया जा रहा है. ये जानकारी डॉ. जगबीर सिंह ने दी.
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की गई थी.
ये भी पढ़ें: घरौंडा में रंग लाई 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम, 800 से 936 पर पहुंचा आंकड़ा
उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो 22 दिसंबर तक आवेदन नहीं कर सके. जिनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन तो किया गया, लेकिन फीस जमा नहीं करवा पाए. ऐसे सभी परीक्षार्थी 31 दिसंबर तक 1750 रुपये परीक्षा शुल्क सहित बोर्ड की वैबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन व शुल्क जमा करवा सकते हैं.