भिवानी: जेबीटी परीक्षा में नकल कर रहे चार छात्रों को शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्ते ने पकड़ा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है ओपन स्कूल और जेबीटी की परीक्षाओं के दौरान शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़न दस्ते द्वारा चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के दौरान उड़न दस्ते की टीम ने चार छात्रों को पकड़ा और महेंद्रगढ़ शहर के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र की डीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा रद्द कर परीक्षा केंद्र को नारनौल शिफ्ट किया गया.
इस परीक्षा केंद्र में न केवल नकल की भरमार देखी गई बल्कि अन्य कई अनियमितताएं भी पाई गई. बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह के नेतृत्व में उनके उड़न दस्ते के द्वारा ये कार्रवाई की गई. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए बोर्ड पूरी तरह से संकल्प है इसलिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बेखौफ लोग! फेस्टिव सीजन आते ही बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़