भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा. हरियाणा रोडवेज प्रशासन के द्वारा बसों को ना रोकना, ऑनलाइन कक्षाओं में नेटवर्किंग की प्रॉब्लम, कैंटीन का ना होना, लाइब्रेरी की सुविधा ना होना आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा.
छात्र नेता प्रवीण गोलागढ़ ने जानकारी देते बताया कि विश्वविद्यालय के परिसर में प्रेमनगर पर लगातार काफी दिनों से बसों की व्यवस्था नहीं हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन का फैसला कुरुक्षेत्र की धर्म भूमि करेगी'
छात्रों ने विश्वविद्यालय से अनुरोध किया है कि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक पुरानी वाली बिल्डिंग की जगह पर ही कक्षाओं की व्यवस्था करें. जिसमें की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके.
छात्रों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्दी से समस्याओं के प्रति कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो छात्र सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: यूपी के बच्चें से करवाया जा रहा था बालश्रम, चार बच्चों को किया गया रेस्क्यू