भिवानी: खबर है कि चांग गांव भिवानी में 9वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार चांग गांव भिवानी का रहने वाला अमन गांव के ही निजी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि स्कूल में उसकी बच्चों के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. अमन के शरीर पर चोट के निशान भी थे. स्कूल में हुई मारपीट की घटना से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर भिवानी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक बच्चे के परिजन मुकेश ने बताया कि अमन रोजाना की तरह मंगलवार को स्कूल में पढ़ने गया था. जब वो स्कूल से आया तो पता चला कि उसके साथ मारपीट हुई है. अमन के शरीर पर चोट के निशाना भी थे. इसी बात से आहत होकर अमन ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में भिवानी सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव चांग में एक नौवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दहेज के लिए महिला की हत्या, बेटी पैदा होने से भी खफा था ससुराल पक्ष
इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर स्कूल स्टाफ सदस्य व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि छात्र के शव के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजहों का खुलासा हो पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.