ETV Bharat / state

बारिश में 'स्विमिंग पूल' बना राज्य भंडारण का गोदाम, विभाग की लापरवाही आई सामने

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 2:03 AM IST

पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जहां किसानों की चेहरे की मुस्कान छीन ली है. वहीं राज्य में अनाज के भंडारण का हाल भी अच्छा नहीं है. भिवानी स्थित हरियाणा राज्य भंडारण निगम का गोदाम बारिश के लबालब हो गया.

warehouse department
डारण निगम का गोदाम बारिश के लबालब हो गया

भिवानी: भिवानी अनाज मंडी के पास स्थित इस गोदाम में हरियाणा राज्य भंडारण निगम हर वर्ष करोड़ों का अनाज व सरसो की फसल यहां भंडारण के लिए रखता है. निगम द्वारा ये गोदाम मार्केटिंग बोर्ड से किराये पर लिया हुआ है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

काफी पुराने हो चुके इस गोदाम में लाखों बोरियां अनाज और सरसो रखी जाती है, लेकिन इन्हें भींगने से बचाने के लिए विभाग के पास कोई समुचित प्रबंध नहीं हैं. कुछ ही देर की बरसात के बाद गोदाम 'स्विमिंग पूल' में तब्दील हो गया.

जब इस बारे में विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो हरियाणा राज्य भंडारण निगम भिवानी गोदाम के मैनजर विकास अत्री ने बताया कि गोदाम तराई में होने के कारण यहां अक्सर बरसात के समय पानी भर जाता है. इस गोदाम की छत भी टूटी हुई, जिसकी वजह से बरसात में हमेशा अनाज को नुकसान पहुंचता है.

विकास ने बताया कि इसके बारे में कई बार मार्केटिंग बोर्ड को लिखा जा चुका है, क्योंकि मार्केटिंग बोर्ड से उनके विभाग ने इस गोदाम को किराये पर ले रखा है, बार-बार लिखे जाने के बाद भी यहां के जलभराव की स्थिति के बारे में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.

भिवानी: भिवानी अनाज मंडी के पास स्थित इस गोदाम में हरियाणा राज्य भंडारण निगम हर वर्ष करोड़ों का अनाज व सरसो की फसल यहां भंडारण के लिए रखता है. निगम द्वारा ये गोदाम मार्केटिंग बोर्ड से किराये पर लिया हुआ है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

काफी पुराने हो चुके इस गोदाम में लाखों बोरियां अनाज और सरसो रखी जाती है, लेकिन इन्हें भींगने से बचाने के लिए विभाग के पास कोई समुचित प्रबंध नहीं हैं. कुछ ही देर की बरसात के बाद गोदाम 'स्विमिंग पूल' में तब्दील हो गया.

जब इस बारे में विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो हरियाणा राज्य भंडारण निगम भिवानी गोदाम के मैनजर विकास अत्री ने बताया कि गोदाम तराई में होने के कारण यहां अक्सर बरसात के समय पानी भर जाता है. इस गोदाम की छत भी टूटी हुई, जिसकी वजह से बरसात में हमेशा अनाज को नुकसान पहुंचता है.

विकास ने बताया कि इसके बारे में कई बार मार्केटिंग बोर्ड को लिखा जा चुका है, क्योंकि मार्केटिंग बोर्ड से उनके विभाग ने इस गोदाम को किराये पर ले रखा है, बार-बार लिखे जाने के बाद भी यहां के जलभराव की स्थिति के बारे में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.