भिवानी: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर पीएम मोदी ने पूरे देशवासियों को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिटनेस का संदेश दिया. इस दौरान जिले के एसपी गंगाराम पूनिया ने बच्चों और अभिभावकों के साथ पीएम के संदेश को लाइव देखा. उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को फिट रहने की सलाह दी.
पीएम मोदी के इस मूवमेंट को लेकर पुलिस लाइन में खेलों का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं की दौड़, पुलिसकर्मियों की रस्सा-कस्सी और मुक्केबाजी प्रतियोगिता करवाई गई. इन खेलों के विजेताओं को एसपी ने सम्मानित किया.
पीएम मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम पर एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि हर आदमी को फिटनेस को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी एनर्जी को बीमारी के बजाए देश और समाज के विकास और उत्थान में खर्च करना चाहिए.