सोनीपत: रेडजोन सोनीपत में मंगलवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के आने के बाद जिले में कोरोना के मामले 118 हो गए हैं. नए मामलों में सर्वाधिक मामले टीडीआई कुंडली के हैं, जहां पांच नए पॉजिटिव केस मिले हैं.
उन्होंने बताया कि एक बार फिर से सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है. नए मामलों में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो टीडीआई कुंडली के निवासी हैं. इस परिवार के 57 वर्षीय मुखिया सहित पूरा परिवार कोरोना की चपेट में हैं. ये सभी लोग एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.
ये भी जानें-कैथल में रेडक्रॉस सोसाइटी ने लॉकडाउन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
उपायुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि नए पॉजिटिव मामलों में चार केस जैनपुर गांव के हैं. यहां भी एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 42 वर्षीय महिला, उनकी 19 वर्षीय पुत्री और 16 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस परिवार के मुखिया कोरोना संक्रमित मिले, जिनके संपर्क में आने से उनकी पत्नी सहित पुत्र और पुत्री भी संक्रमित हो गए हैं.
साथ ही एक 28 वर्षीय एक अन्य ग्रामीण युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है, जो कि केशवपुरम सब्जी मंडी दिल्ली में कार्यरत रहा है. इनके अलावा मिमारपुर गांव में भी दो नए केस मिले हैं. इनमें एक 17 वर्षीय किशोर और एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.