ETV Bharat / state

रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी निलंबित, कभी ईमानदारी के लिए हुई थी सम्मानित आज सलाखों के पीछे - बवानीखेड़ा थाना भिवानी

रिश्वतखोर महिला सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को निलंबित कर दिया गया है. फिलहाल वो 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. 27 मार्च को विजिलेंस की टीम ने महिला एसआई को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

female sub inspector arrested in bhiwani
female sub inspector arrested in bhiwani
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:59 PM IST

भिवानी: 27 मार्च को भिवानी विजिलेंस की टीम ने बवानीखेड़ी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. मुन्नी देवी वही सब इंस्पेक्टर है जिसे 26 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था. मुन्नी देवी के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. फिलहाल मुन्नी देवी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. ताजा अपडेट ये है कि मुन्नी देवी को निलंबित कर दिया गया है.

डिपार्टमेंटल कार्रवाई करते हुए एसपी ने मुन्नी देवी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. खबर है कि बलियाली गांव भिवानी के निवासी ने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी थी कि सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने उससे रिश्वत मांगी है. इस सूचना पर विजिलेंस विभाग ने टीम का गठन किया और रिश्वत की राशि के साथ पीड़ित को मुन्नी देवी से पास भेजा. विजिलेंस की टीम ने मुन्नी देवी को भिवानी कोर्ट परिसर में एक चाय के खोखे के पास पांच हजार रुपये की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

विजिलेंस की टीम ने मुन्नी से 500 रुपये के 10 नोट बरामद किए. जिसके बाद उन्हें महिला पुलिस की सहायता से गिरफ्त में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी ने गुमशुदगी के मामले में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पहले भी वो इस मामले में रिश्वत ले चुकी है. इसी से परेशान होकर पीड़ित ने मुन्नी देवी की शिकायत विजिलेंस की टीम को दी थी. जिसके चलते कभी ईमानदारी के सम्मानित हुई सब इंस्पेक्टर सलाखों के पीछे है और अब उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

भिवानी: 27 मार्च को भिवानी विजिलेंस की टीम ने बवानीखेड़ी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. मुन्नी देवी वही सब इंस्पेक्टर है जिसे 26 जनवरी को जिला प्रशासन की ओर से ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था. मुन्नी देवी के रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. फिलहाल मुन्नी देवी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. ताजा अपडेट ये है कि मुन्नी देवी को निलंबित कर दिया गया है.

डिपार्टमेंटल कार्रवाई करते हुए एसपी ने मुन्नी देवी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. खबर है कि बलियाली गांव भिवानी के निवासी ने विजिलेंस की टीम को शिकायत दी थी कि सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी ने उससे रिश्वत मांगी है. इस सूचना पर विजिलेंस विभाग ने टीम का गठन किया और रिश्वत की राशि के साथ पीड़ित को मुन्नी देवी से पास भेजा. विजिलेंस की टीम ने मुन्नी देवी को भिवानी कोर्ट परिसर में एक चाय के खोखे के पास पांच हजार रुपये की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

विजिलेंस की टीम ने मुन्नी से 500 रुपये के 10 नोट बरामद किए. जिसके बाद उन्हें महिला पुलिस की सहायता से गिरफ्त में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी ने गुमशुदगी के मामले में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पहले भी वो इस मामले में रिश्वत ले चुकी है. इसी से परेशान होकर पीड़ित ने मुन्नी देवी की शिकायत विजिलेंस की टीम को दी थी. जिसके चलते कभी ईमानदारी के सम्मानित हुई सब इंस्पेक्टर सलाखों के पीछे है और अब उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.