ETV Bharat / state

भिवानी में चुनावी रंजिश का मामला: शार्प शूटर मनोज गिरफ्तार, दो शूटर की अभी तक नहीं हुई पहचान - भिवानी में शार्प शूटर गिरफ्तार

भिवानी के गांव बडेसरा में चुनाव की पुरानी रंजिश के एक शार्प शूटर (Sharp shooter arrested in Bhiwani) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. मामले में अभी तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

Sharp shooter arrested in Bhiwani
भिवानी में शार्प शूटर मनोज उर्फ गजू गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:53 PM IST

भिवानी: हरियाणा में भिवानी के बडेसरा गांव में सरपंच चुनाव की रंजिश को लेकर 16 नवंबर को धड़ाधड़ गोलियां दागकर महेंद्र के हत्यारे शार्प शूटर (Bhiwani sharp shooter manoj) मनोज उर्फ गजू को CIA-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस खूनी संघर्ष में अब तक 6 लोगों की हत्या हो चुकी है. दरअसल मामला भिवानी के बडेसरा गांव का है जहां सरपंच (Election enmity case in Badesara) के चुनाव को लेकर साल-2017 से खूनी संघर्ष चलता आ रहा है.

उस समय की सरपंच सुदेश की 10वीं कक्षा की मार्कशीट RTI (right to information) के तहत फर्जी मिली थी. जिसके बाद सरपंच सुदेश और उसके पति बबलू को जेल हो गई थी. इसके बाद आरटीआई लगाने वाले बलजीत और बबलू गुट में खूनी संघर्ष शुरू हो गया था. शुरूआत में बलजीत समेत उसके गुट के एक-एक कर चार साल में पांच लोगों को मौत के घाट उतारा गया. साल 2017 में बलजीत और उसके चाचा भल्ले तथा ताऊ महेन्द्र की हत्या भी की गई थी.

उसके बाद फिर बलजीत गुट के ही पूर्व सरपंच पवन को साल-2019 में गोली मारकर मौत के घाट उतारा. साल 2020 में बलजीत के ताऊ के घर के बाहर गोली मार कर हत्या की. अब बलजीत गुट ने 16 नवंबर को बबलू गुट के महेंद्र और अजीत को भी निशाना बनाया . जिसमें महेन्द्र की मौत हो चुकी है और अजीत का उपचार चल रहा है. अब तक दोनों गुटों के 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल 16 नवंबर को बड़ेसरा गांव में फिर से खूनी खेल हुआ. जहां गांव बडेसरा में शाम को बाइक सवार तीन युवकों ने महेंद्र और अजीत पर दर्जनों गोलियां बरसाई. जिसमें महेंद्र की तीन गोली लगने से मौके पर मौत हो गई और 8 गोलियों से छलनी हुए अजीत का इलाज चल रहा है.

भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ये केस CIA-2 पुलिस को सौंप दिया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर अशोक मलिक ने महेंद्र के हत्यारे शार्प शूटर मनोज उर्फ गजू को गिरफ्तार (Sharp shooter arrested in Bhiwani)कर लिया है. मामले में आरोपी से गहना से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नेशनल चैंपियन पहलवान ने इस्लाम कबूलकर नाबालिग मुस्लिम लड़की से की शादी, हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार

CIA-2 के सब इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि बडेसरा गांव में दो पक्षों में सरपंच चुनावों को लेकर (Election enmity case in Badesara) रंजिश चल रही है. जिसको लेकर लगातार हत्याकांड हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी शूटर मनोज उर्फ गजू बडेसरा निवासी सिलक का साथी और तीसरे शूटर की अभी पहचान नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सिलक और तीसरे शूटर की तलाश जारी है.

भिवानी: हरियाणा में भिवानी के बडेसरा गांव में सरपंच चुनाव की रंजिश को लेकर 16 नवंबर को धड़ाधड़ गोलियां दागकर महेंद्र के हत्यारे शार्प शूटर (Bhiwani sharp shooter manoj) मनोज उर्फ गजू को CIA-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस खूनी संघर्ष में अब तक 6 लोगों की हत्या हो चुकी है. दरअसल मामला भिवानी के बडेसरा गांव का है जहां सरपंच (Election enmity case in Badesara) के चुनाव को लेकर साल-2017 से खूनी संघर्ष चलता आ रहा है.

उस समय की सरपंच सुदेश की 10वीं कक्षा की मार्कशीट RTI (right to information) के तहत फर्जी मिली थी. जिसके बाद सरपंच सुदेश और उसके पति बबलू को जेल हो गई थी. इसके बाद आरटीआई लगाने वाले बलजीत और बबलू गुट में खूनी संघर्ष शुरू हो गया था. शुरूआत में बलजीत समेत उसके गुट के एक-एक कर चार साल में पांच लोगों को मौत के घाट उतारा गया. साल 2017 में बलजीत और उसके चाचा भल्ले तथा ताऊ महेन्द्र की हत्या भी की गई थी.

उसके बाद फिर बलजीत गुट के ही पूर्व सरपंच पवन को साल-2019 में गोली मारकर मौत के घाट उतारा. साल 2020 में बलजीत के ताऊ के घर के बाहर गोली मार कर हत्या की. अब बलजीत गुट ने 16 नवंबर को बबलू गुट के महेंद्र और अजीत को भी निशाना बनाया . जिसमें महेन्द्र की मौत हो चुकी है और अजीत का उपचार चल रहा है. अब तक दोनों गुटों के 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल 16 नवंबर को बड़ेसरा गांव में फिर से खूनी खेल हुआ. जहां गांव बडेसरा में शाम को बाइक सवार तीन युवकों ने महेंद्र और अजीत पर दर्जनों गोलियां बरसाई. जिसमें महेंद्र की तीन गोली लगने से मौके पर मौत हो गई और 8 गोलियों से छलनी हुए अजीत का इलाज चल रहा है.

भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ये केस CIA-2 पुलिस को सौंप दिया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर अशोक मलिक ने महेंद्र के हत्यारे शार्प शूटर मनोज उर्फ गजू को गिरफ्तार (Sharp shooter arrested in Bhiwani)कर लिया है. मामले में आरोपी से गहना से पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नेशनल चैंपियन पहलवान ने इस्लाम कबूलकर नाबालिग मुस्लिम लड़की से की शादी, हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार

CIA-2 के सब इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि बडेसरा गांव में दो पक्षों में सरपंच चुनावों को लेकर (Election enmity case in Badesara) रंजिश चल रही है. जिसको लेकर लगातार हत्याकांड हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी शूटर मनोज उर्फ गजू बडेसरा निवासी सिलक का साथी और तीसरे शूटर की अभी पहचान नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सिलक और तीसरे शूटर की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.