भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिंदी विषय की परीक्षा और डीएलएड प्रथम वर्ष (नियमित/री-अपीयर) डीई-103 विषय की परीक्षा जारी अब 3 नवंबर को आयोजित नहीं होगी. बरोदा उपचुनाव के चलते इन परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
अब ये परिक्षाएं बरोदा उपचुनाव के बाद 25 नवंबर को को आयोजित करवाई जाएगी. जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय अंक सुधार/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय और री-अपीयर परीक्षा, इसके अलावा डीएलएड (नियमित/री-अपीयर) परीक्षाएं 28 अक्तूबर से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़िए: री-चेकिंग में मिली बड़ी गड़बड़ी, 384 बच्चों के रिजल्ट आपस में बदले
उन्होंने आगे बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिंदी विषय की पूरक परीक्षा और डीएलएड प्रथम वर्ष (नियमित/री-अपीयर) डीई-103 (पेडागोजी एक्रॉस द सर्कुलम, आईसीटी एंड एक्शन रिसर्च) विषय की परीक्षा तिथि-पत्र अनुसार 3 नवंबर को संचालित होनी थी, लेकिन इस दिन बरोदा उपचुनाव की वोटिंग होने के कारण अब ये परीक्षा 25 नवंबर 2020 को आयोजित करवाई जाएगी. शेष सभी विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तिथि-पत्र अनुसार ही संचालित होंगी.