ETV Bharat / state

बाघ को हटाकर गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु- संत आर्यवेश - संत आर्यवेश गाय राष्ट्रीय पशु की मांग

स्वामी आर्य वेश ने कहा कि आज देशभर में गोवंश पर कोई चिंतन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, क्योंकि गाय एक ऐसा पशु है जो मानव जीवन के लिए हर प्रकार से लाभकारी है.

saint aryesh bhiwani
बाघ को हटाकर गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु- संत आर्यवेश
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:22 PM IST

भिवानीः आर्य समाज संत स्वामी आर्य वेश ने गोवंश को लेकर अलग ही मांग की है. उनका कहना है कि सरकार को बाघ को हटाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए आर्य समाज की ओर से लगातार मांगे उठाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्य समाज द्वारा जागरुकता रैली निकाली जाएगी और इन मुद्दों को उठाया जाएगा. संत आर्य वेश ने बताया कि जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को गोवंश के महत्व बताए जाएंगे.

गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु- आर्यवेश
स्वामी आर्य वेश ने कहा कि आज देशभर में गोवंश पर कोई चिंतन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अंदर गोवंश की बुरी स्थिति हो रही है. गोवंश को बचाने के लिए हर घर को आगे आना होगा. हर घर में गाय को बांधना होगा, तभी गाय बच पाएगी. उन्होंने कहा कि गाय का जीवन किसान के साथ जुड़ा हुआ है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, क्योंकि गाय एक ऐसा पशु है जो मानव जीवन के लिए हर प्रकार से लाभकारी है. संत आर्यवेश ने कहा कि शेर की सुरक्षा देना सही बात है, लेकिन शेर को सुरक्षा की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि शेर जंगल का पशु है. आज जरूरत है तो गाय को बचाने की.

बाघ को हटाकर गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु- संत आर्यवेश

युवा नशे में तो महिलाओं के खिलाफ भी बढ़े अपराध- आर्यवेश
संत आर्यवेश ने सामाजिक मुद्दों को लेकर कहा कि आज युवा वर्ग नशे में संलिप्त होता जा रहा है, महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. इन तमाम बातों को लेकर हरियाणा प्रदेश के अंदर जन जागरण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सही रास्ते पर लाने के लिए आज जरूरत है कि युवाओं को महान पुरुषों के जीवन प्रसंग से जोड़ा जाए की महान पुरुषों ने राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का किस प्रकार से बलिदान दिया है.

ये भी पढ़ेंः निलंबित कर्मचारियों के समर्थन में उतरे बिजली विभाग कर्मचारी, SDO पर कार्रवाई की मांग

देश में ऐसे बना रहेगा अमन- आर्य वेश
हरियाणा प्रदेश में समाज व राष्ट्र हित मे जनजागरण के लिए महंत चरणदास महाराज व समाजसेवी अशोक भारद्वाज की सेवाओं से प्रभावित होकर कहा कि यदि हर व्यक्ति अपना दायित्व देश व समाज के लिए समझे तो देश मे सदा अमन रहेगा, कोई भी बुराइयों जन्म नहीं लेगी. आर्य समाज संत स्वामी आर्य वेश हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोड़ी धाम मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पखवाड़े में शिरकत करने पहंचे थे. इस दौरान स्वामी ने राष्ट्रवादी संत महंत चरण दास महाराज के साथ गौ रक्षा कर मंत्रणा की.

भिवानीः आर्य समाज संत स्वामी आर्य वेश ने गोवंश को लेकर अलग ही मांग की है. उनका कहना है कि सरकार को बाघ को हटाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए आर्य समाज की ओर से लगातार मांगे उठाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्य समाज द्वारा जागरुकता रैली निकाली जाएगी और इन मुद्दों को उठाया जाएगा. संत आर्य वेश ने बताया कि जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को गोवंश के महत्व बताए जाएंगे.

गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु- आर्यवेश
स्वामी आर्य वेश ने कहा कि आज देशभर में गोवंश पर कोई चिंतन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अंदर गोवंश की बुरी स्थिति हो रही है. गोवंश को बचाने के लिए हर घर को आगे आना होगा. हर घर में गाय को बांधना होगा, तभी गाय बच पाएगी. उन्होंने कहा कि गाय का जीवन किसान के साथ जुड़ा हुआ है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, क्योंकि गाय एक ऐसा पशु है जो मानव जीवन के लिए हर प्रकार से लाभकारी है. संत आर्यवेश ने कहा कि शेर की सुरक्षा देना सही बात है, लेकिन शेर को सुरक्षा की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि शेर जंगल का पशु है. आज जरूरत है तो गाय को बचाने की.

बाघ को हटाकर गाय को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु- संत आर्यवेश

युवा नशे में तो महिलाओं के खिलाफ भी बढ़े अपराध- आर्यवेश
संत आर्यवेश ने सामाजिक मुद्दों को लेकर कहा कि आज युवा वर्ग नशे में संलिप्त होता जा रहा है, महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं. इन तमाम बातों को लेकर हरियाणा प्रदेश के अंदर जन जागरण की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सही रास्ते पर लाने के लिए आज जरूरत है कि युवाओं को महान पुरुषों के जीवन प्रसंग से जोड़ा जाए की महान पुरुषों ने राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का किस प्रकार से बलिदान दिया है.

ये भी पढ़ेंः निलंबित कर्मचारियों के समर्थन में उतरे बिजली विभाग कर्मचारी, SDO पर कार्रवाई की मांग

देश में ऐसे बना रहेगा अमन- आर्य वेश
हरियाणा प्रदेश में समाज व राष्ट्र हित मे जनजागरण के लिए महंत चरणदास महाराज व समाजसेवी अशोक भारद्वाज की सेवाओं से प्रभावित होकर कहा कि यदि हर व्यक्ति अपना दायित्व देश व समाज के लिए समझे तो देश मे सदा अमन रहेगा, कोई भी बुराइयों जन्म नहीं लेगी. आर्य समाज संत स्वामी आर्य वेश हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोड़ी धाम मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पखवाड़े में शिरकत करने पहंचे थे. इस दौरान स्वामी ने राष्ट्रवादी संत महंत चरण दास महाराज के साथ गौ रक्षा कर मंत्रणा की.

Intro:

भिवानी, 15 जनवरी। भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोड़ी धाम मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पखवाड़े में आर्य समाज के क्रांतिकारी संत स्वामी आर्य वेश ने शिरकत की ।इसके उपरांत स्वामी ने राष्ट्रवादी संत महंत चरण दास महाराज के साथ गौ रक्षा कर मंत्रणा की ।

कार्यक्रम में बोलते हुए स्वामी आर्यवेश ने कहा कि आज देशभर में गोवंश पर चिंतन किया जा रहा है ।युवा एवं महिलाओं के सम्मान को लेकर चिंतन किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अंदर गोवंश की बुरी स्थिति हो रही है। युवा वर्ग नशे में संलिप्त होता जा रहा है, महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं ।इन तमाम बातों को लेकर हरियाणा प्रदेश के अंदर जन जागरण की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सही रास्ते पर लाने के लिए आज जरूरत है कि युवाओं को महान पुरुषों के जीवन प्रसंग से जोड़ा जाए की महान पुरुषों ने राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का किस प्रकार से बलिदान दिया है ।


Body:इसलिए युवाओं को प्रेरणा लेकर राष्ट्रधर्म के रक्षा के लिए आगे आना होगा ।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस दोनों विश्व में ऐसी पहचान थे ,जिनसे देश को मजबूती मिली ।नौजवानों को चाहिए कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश को बचाना है ।नहीं तो देश फिर पतन की तरफ बढ़ रहा है। जिसको युवा वर्ग बचा सकता है ।उन्होंने कहा कि इन तमाम विषयों को लेकर हरियाणा के सोनीपत से 12 फरवरी से 18 फरवरी तक 9 जिलों में जन जागरण यात्रा चलेगी ।जिसमें अनेक संत महात्मा, युवा ,महिलाएं ,गौ रक्षक सहित अनेक के सामाजिक संगठनों के लोग शिरकत करेंगे ।उन्होंने कहा कि आज गोवंश खतरे में है ।गोवंश को बचाने के लिए हर घर को आगे आना होगा। हर घर में गौ को बांधना होगा,तभी गाय बच पाएगी ।उन्होंने कहा कि गाय का जीवन किसान के साथ जुड़ा हुआ है,किसान की कृषि का बेस कभी गोवंश होता था। उस परिपाटी को हम फिर से लाने का प्रयास करेंगे ।
Conclusion:उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, क्योंकि गाय एक ऐसा पशु है जो मानव जीवन के लिए हर प्रकार से लाभकारी है ।इसलिए गऊ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए । कहा कि शेर की सुरक्षा सही बात है,लेकिन उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, क्योंकि गाय एक ऐसा पशु है जो मानव जीवन के लिए हर प्रकार से लाभकारी है ।इसलिए गऊ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए । कहा कि शेर की सुरक्षा सही बात है,लेकिन शेर जंगल का पशु है, जिससे जनजीवन कोई लाभ नही है, लेकिन गाए का हर प्रकार से देश के जन जीवन को बड़ा लाभ है।

हरियाणा प्रदेश में समाज व राष्ट्र हित मे जनजागरण के लिए महन्त चरणदास महाराज व समाजसेवी अशोक भारद्वाज की सेवाओं से प्रभावित होकर कहा कि यदि हर व्यक्ति अपना दायित्व देश व समाज के लिए समझे तो देश मे सदा अमन रहेगा,कोई भी बुराइयों जन्म नही लेगी।
जंगल का पशु है, जिससे जनजीवन कोई लाभ नही है, लेकिन गाए का हर प्रकार से देश के जन जीवन को बड़ा लाभ है।

हरियाणा प्रदेश में समाज व राष्ट्र हित मे जनजागरण के लिए महन्त चरणदास महाराज व समाजसेवी अशोक भारद्वाज की सेवाओं से प्रभावित होकर कहा कि यदि हर व्यक्ति अपना दायित्व देश व समाज के लिए समझे तो देश मे सदा अमन रहेगा,कोई भी बुराइयों जन्म नही लेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.