भिवानी: भिवानी में सीएम फ्लाइंग एक बार फिर एक्शन मोड में दिखी है. सीएम फ्लाइंग ने इस बार एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो आरटीआई के नाम पर लोगों को डरा धमका कर ठग रहा था. सीएम फ्लाइंग ने आरोपी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि भिवानी जिले के गुजरानी गांव निवासी डिपो होल्डर गुलशन ने सीएम फ्लाइंग को शिकायत दी थी कि उसी के गांव का डॉ. विक्रम उन्हें आरटीआई के नाम पर डरा धमका कर मोटा पैसा ऐंठना चाहता है.
इस पर सीएम फ्लाइंग ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में टीम गठित कर आरोपी को रोहतक गेट स्थित पेट्रोल पंप पर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. गुलशन ने बताया कि उसी के गांव के विक्रम ने आरटीआई लगाकर उसे बताया कि उसके राशन कार्ड में कुछ खामी मिली है. उसने कहा कि अगर वो उसे 50 हजार रुपये दे दो तो वो आरटीआई उठा लेगा.(RTI activist arrested for taking bribe in Bhiwani).
इसकी शिकायत गुलशन ने सीएम फ्लाइंग को दी और आरोपी को 20 हजार रुपये लेते समय गिरफ्तार किया गया है. गुलशन का आरोप है कि आरोपी डॉ. विक्रम से पूरा गांव परेशान है. वो हर रोज किसी न किसी की आरटीआई लगाकर या कोई नोटिस भिजवा कर ठगता रहता है. वहीं, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रोहित कौशिक ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को मिली ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने विक्रम को 20 हजार रुपये लेते काबू किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में TET की परीक्षा शुरू, लोहे के सील बंद ट्रंक में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए प्रश्न पत्र
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में CM फ्लाइंग स्क्वायड की कार्रवाई, टैंकर से तेल चुराते वक्त दो गिरफ्तार