भिवानी : भिवानी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है. दुर्घटना में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भिवानी जिले के मिलकपुर गांव के पास सुबह चार लोग कैंटर की चपेट में आ गए. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने भिवानी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग (Bhiwani Hisar National Highway) पर जाम लगा दिया.
जाम लगने से हिसार और पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर (Bawanikheda Police Station Bhiwani) पहुंचे. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी कैंटर चालक को पकड़ने और कार्रवाई करने के साथ न्याय दिलाने की बात कही.
जानकारी के मुतबिक जिले के मिलकपुर गांव के रहने वाले 27 वर्षीय सुनील कुमार रविवार सुबह बाइक से अपनी 50 वर्षीय मां राजबाला के साथ खेत जाने के लिए निकले थे. सुनील को अपनी फसलों में कीटनाशक दवा का स्प्रे करना था. साथ ही गांव के ही 24 वर्षीय महिपाल अपने चचेरे भाई अंकित के साथ साईकिल से गुज रहा था. चारों राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले तिराहे पर पहुंचे ही थे कि वहां से गुजर रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से चारो कैंटर की चपेट में आ गए जिनमे तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बाइक सवार सुनील, उसकी मां राजबाला के अलावा साइकिल सवार महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. एक साथ तीन मौतों से गांव में कोहराम मच (Road Accident in Bhiwani) गया.
बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने भिवानी से पंजाब जाने वाले भिवानी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग-148बी को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि हाईवे पर गांव मिलकपुर में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग पिछले काफी दिनों से कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह आए दिन हादसे होते हैं और यह हादसा प्रशासन की अनदेखी के चलते हुआ है. ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है.