भिवानी: बुधवार को भिवानी में सड़क हादसा (road accident in bhiwani) हो गया. महम चौक के पास निजी बस ने बाइक सवार बुजुर्ग को चपेट में ले लिया. जिससे की बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. खबर है कि 61 वर्षीय जिले सिंह बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी की ससुराल बापोड़ा गांव जा रहा था. जब वो भिवानी महम चौक (bhiwani maham chowk) पर पहुंचा तो वहां निजी बस ने उसे चपेट में ले किया.
इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के परिजनों ने बताया कि जिले सिंह के 2 बच्चे हैं, जो कि मंदबुद्धि हैं. परिजनों ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है. इस पूरे मामले पर एएसआई संजय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि महम चौक पर सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई है.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल (Chaudhary Bansilal Civil Hospital) में पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने कहा कि फिलहाल परिजनों की शिकायत पर निजी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. संजय एएसआई ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.