भिवानी: देव नगर कॉलोनी निवासी एक रिटायर्ड फौजी ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ (retired soldier suicide) का सेवन कर लिया. उन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां पर पहुंचने पर उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बीटीएम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक की पहचान बजरंग लाल के रूप में हुई है.
मामले को लेकर गांव तिगड़ाना निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनका बहनोई बजरंग लाल देवनगर भिवानी में अपने परिवार के साथ रह रहा था. वह हाल ही में फौज से रिटायर्ड होकर आया था. उनकी एक दस साल की बेटी है. अमित ने बताया कि बजरंग लाल पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. जिसे लेकर उसने शनिवार सुबह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में छात्राओं के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
उन्होंने बताया कि जहर निगलने के बाद बजरंग की अचानक तबीयत बिगड़ी. इस पर परिजन उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए, लेकिन चिकित्सक भी उसकी जान नहीं बचा पाए. घटना की सूचना मिलते ही बीटीएम चौकी पुलिस ने सामान्य अस्पताल पहुंच कर परिजनों के बयान दर्ज किए. उनके बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.