भिवानी: जिला प्रशासन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंग जांच पर रोकथाम व कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त के प्रति निरंतर प्रयासरत और पूरी तरह गंभीर है. प्रशासन द्वारा गठित की जाने वाली टीम संदिग्ध जगहों पर नियमित रूप से छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में भिवानी की टीम ने सात मार्च को उतराखंड के रूडक़ी में लिंग जांच करने वाले सेवानिवृत सीएमओ को गिरफ्तार किया है. टीम ने वहां पर प्रयोग में लाई जा रही अल्ट्रासाऊंड मशीन और बिचौलिए को भी मौके पर ही काबू किया है.
विगत वर्ष में जिला में लिंगानुपात में 25 प्वाइंट की बढौतरी हुई है, जिससे लिंगानुपात 895 से 920 तक पहुंच गया है और इसे आने वाले एक-दो साल में 1000 तक लेकर जाना है. मौजूदा वर्ष में लिंगानुपात को 950 तक लेकर जाने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: यमुना नगरः कोरोना वैक्सीनेशन की जागरुकता के लिए 12 प्रचार वाहनों को डीसी ने दिखाई हरी झंडी
भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन को रूडक़ी में एक सेवानिवृत सीएमओ द्वारा उसके क्लीनिक पर लिंग जांच किए जाने की सूचना मिली. पुख्ता जानकारी होने पर एक टीम का गठन किया गया. यह टीम सात मार्च को रूडक़ी में पहुंची. बिचौलिए के माध्यम से एक नकली ग्राहक गर्भवती महिला के लिंग जांच करने के बारे में बात की गई और 35 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. यह राशि आरोपी चिकित्सक को दी गई.
इसी दौरान आरोपी सेवानिवृत सीएमओ को टीम में शामिल पुलिस ने बिचौलिए के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही अल्ट्रासाऊंड मशीन को भी काबू किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी सेवानिवृत सीएमओ के क्लीनिक पर अल्ट्रासाऊंड से संबंधित अनेक प्रकार की अनियमितताएं मिलीं.
सीएमओ ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. संदिग्ध अल्ट्रासाऊंड केंद्रों पर छापेमारी की जा रही है. परिणाम स्वरूप जिला में विगत वर्ष लिंगानुपात में 25 प्वाइंट की बढौतरी है, जिससे कि लिंगानुपात 895 से 920 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में हुआ सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा का शुभारंभ, DCP ने किया उद्घाटन