भिवानी: लॉकडाउन के चलते पिछले ढाई महीने से बंद सभी धार्मिक स्थल आज से खुल गए हैं. भिवानी में भी सभी मंदिरों के कपाट खुल गए हैं. लॉकडाउन के कारण ये कपाट पिछले 80 से ज्यादा दिनों तक बंद था. कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के नियमों को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर विशेष व्यवस्था की गई.
बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंदिर में सुरक्षा चक्कर बनाए गए हैं. मंदिर में सैनिटाइजर की भी विशेष व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को खास हिदायत दी गई कि श्रद्धालु मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश करें.
इसी कड़ी में भिवानी की प्राचीन हनुमान जोहड़ी मंदिर भी सुबह की महाआरती के साथ खुले. मंदिर की दीवारों पर मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस के बारे में स्लोगन पट्टी, होर्डिंग लगाकर भक्तों को जागरूक किया गया है. वहीं मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंस को देखते हुए सुरक्षा के घेरे बनाए गए हैं.
मंदिर के महंत चरणदास ने बताया कि मंदिर में न तो टीका लगाया जाएगा और ना ही प्रसाद बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर से हाथ धुलवाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश करने दिया जा रहा है. मंदिर परिसर में पहले की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कल मंगलवार है तो भक्तों की भीड़ की संभावना होगी.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: एमएलए मोहनलाल बड़ौली ने लिया निर्माणाधीन जठेड़ी सड़क मार्ग का जायजा
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के चलते सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन अब सरकार ने अनलॉक1 और लॉकडाउन में बंद पड़े सभी जगहों के धीरे-धीरे खोलने का फैसला लिया है. लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक जारी रहेंगे.