भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) एग्जाम-2021 के कैंडिडेट्स के हितों को ध्यान में रखते हुए आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया (Bio-metric Verification) पूरी करने का मौका दिया जा रहा है. अनुपस्थित रहे कैंडिडेट्स तीन और चार फरवरी को सुबह 09 बजे से शाम पांच बजे तक बोर्ड हेडऑफिस में उपस्थित होकर अपनी वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का संचालन 18 और 19 दिसंबर को करवाया गया (HTET Exam In Haryana) था. परीक्षा का परिणाम 28 जनवरी को घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले कैंडिडेट्स को 20 जनवरी से 23 जनवरी तक आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का मौका दिया गया था. कुछ कैंडिडेट्स ने निर्धारित डेट में अपनी वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की थी जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियो का परिणाम आरएलवी है.
ये भी पढ़ें-HTET Exam Result: 24 या 25 जनवरी को जारी को परीक्षा परिणाम, बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन होनी है. उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी ही अपनी आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन समय रहते पूरी करें. इन अभ्यर्थियों को इनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इस बारे में मैसेज भेजे गए हैं. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं उनका रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP