भिवानी : जिला भिवानी के जेल में कार्यरत राकेश कादियान प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करने के लिए 4 अप्रैल को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए जाएंगे. वे इस अभियान पर 4 अप्रैल को शुरू करके 10 जून 2021 को वापस आएंगे.
बता दें कि इससे पहले भी राकेश कादियान दक्षिण अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (5895 मीटर) पर केवल 15 घंटे और 53 मिनट में तिरंगा फहराने पर 42 वर्ष की उम्र में भारत देश का प्रथम पर्वतारोही होने का गौरव अपने नाम कर चुके हैं.
माउंट एवरेस्ट फतह करने की तैयारी के लिए राकेश कादियान ने लेह लद्दाख की पर्वत चोटी कांग यात्से-1 को जो कि 6400 मीटर ऊंची है उस पर तिरंगा फहराया है. राकेश कादियान जेल विभाग हरियाणा के प्रथम अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही होने का गौरव भी अपने नाम कर चुके हैं.
कादियान वर्ष 2019 में उत्तराखंड हिमालय की पर्वत चोटी माउंट सतोपंथ जो 7100 मीटर ऊंची है पर भी तिरंगा फहरा चुके हैं. वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर एथलेटिक्स में अब तक 40 स्वर्ण पदक तथा 37 रजत पदक जीत कर भिवानी जिले का नाम भी भारत वर्ष में रोशन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे छात्र, जल्द जारी होंगे दिशा निर्देश
राकेश कादियान ने बताया कि अब वह माउंट एवरेस्ट 8848 मीटर और माउंट लोहतसे 8516 मीटर ऊंची चोटी पर नेपाल की तरफ से तिरंगा फहराकर जिला ,प्रदेश तथा देश का दोनों चोटियों पर एक साथ तिरंगा फहराने वाले प्रथम पर्वतारोही बन जाएंगे.
राकेश कादियान ने बताया कि उसको इस अभियान में कुल 35 लाख रुपये खर्च करने होंगे जो उनके लिए बहुत ज्यादा है. क्योंकि वें जेल विभाग के छोटे से कर्मचारी है इसलिए उन्होंने अपील की है कि यदि जिला प्रशासन और जिला का कोई उद्योगपति या सामाजिक संस्था अगर उनकी आर्थिक मदद करता है तो वे इस अभियान को पूरा करके समस्त विश्व में जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.