भिवानी: जनस्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी 12 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग उठाई. कर्मचारियों ने कहा कि यदि 20 फरवरी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 21 फरवरी को देश भर के कर्मचारी लोकसभा का घेराव करेंगे. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनके आंदोलन जारी रहेंगे.
हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर यूनियन के नेता सुरेंद्र मान ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, महंगाई पर रोक लगाने सहित 12 सूत्रीय मांगें हैं, जिनको लेकर वे आंदोलनरत हैं. उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर कर्मचारी एक मार्च को जनस्वास्थ्य मंत्री का बावल में घेराव करेंगे और 2 मार्च को प्रदेश के प्रत्येक जिला हैडक्वार्टर पर धरना व प्रदर्शन किए जाएंगे और इससे पूर्व देश भर के कर्मचारी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 फरवरी को लोकसभा का घेराव करेंगे. उन्होंने गांवों और शहरों में जलमल योजना, नगर पालिका, नगर निगम व जिला परिषदों के आधीन करने की बात पर कहा कि वे अपने महकमे को खत्म नहीं होने देंगे और इसकी लड़ाई भी वे सरकार के साथ लड़ेंगे.
वहीं सिंचाई विभाग से जुड़ी यूनियन के नेता सूरजभान ने कहा कि सरकार ने बिना नोटिस के एक कलम से सैंकड़ों कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी किया है, यह गलत है. उन्होंने कहा कि वे 8 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर है. यदि उनकी मांग 20 फरवरी तक नहीं मानी गई तो वे एससी कार्यालय का घेराव करेंगे.