भिवानी: सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर पंजाब के पंयाचत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश मिलाकर फिर से महा पंजाब बना दिया जाए. लालजीत सिंह भुल्लर गुरुवार को भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं देने की बात कही.
बंटवारा खत्म करके बनाया जाये महा पंजाब- भिवानी पहुंचे मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब के पास खुद पानी नहीं है. पंजाब के कई इलाके ऐसे हैं जहां किसानों को पानी नहीं पहुंचा. भुल्लर ने एसवाईएल विवाद के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पंजाब के मंत्री ने सीधे जवाब देने के बजाय कहा कि पंजाब का बंटवारा खत्म करके हरियाणा, हिमाचल को मिलाकर महा पंजाब बना दिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार पंजाब और हरियाणा के भाईचारे को तोड़ने के लिए एसवाईएल को चुनावी मुद्दा बनाती है.
एसवाईएल पर हुई बैठक बेनतीजा- एसवाईएल मुद्दे पर बातचीत के लिए गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के बीच हुई अहम बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की. पंजाब सीएम भगवंत माने ने एक बार फिर साफ कर दिया कि हरियाणा को देने के लिए पानी नहीं है.
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर गुरुवार को आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा में हिस्सा लेने भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में चार अलग-अलग दिशाओं से बदलाव यात्रा 9 दिन पहले शुरू हुई थी. यात्रा में भारी भीड़ का शामिल होना इस बात का संदेश है कि हरियाणा अब भाजपा से आजादी चाहता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जो काम दिल्ली और पंजाब में किया है, उसको देखकर दूसरी पार्टी के नेता बौखला गए हैं. पंजाब में चुनाव के समय मतदाता दूसरी पार्टी का झंडा लगाते थे लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दिया था. यही बदलाव हरियाणा में भी होगा.
ये भी पढ़ें- पंजाब और हरियाणा की सियासत में फिर गूंजने लगा SYL का मुद्दा, सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने
ये भी पढ़ें- SYL पर पंजाब से नहीं बनी बात तो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हिमाचल के सीएम से की चर्चा, जानें पूरा मामला