भिवानी: जिले में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का धरना जारी है. ये पीटीआई टीचर 100 दिनों से धरने पर बैठे अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं. बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने 25 सितम्बर को नारनौल में होने वाले आगामी प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा की.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार जब तक पीटीआई अध्यापकों को बहाल नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी जन संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उनके धरने को समर्थन दिया.
ये भी पढ़ें 50 लाख की चोरी के मामले में शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के बाद भाग गया था कोलकाता
उन्होंने बताया कि पीटीआई टीचरों ने आंदोलन कर अपना मांगपत्र सभी विधायकों, मंत्रियों, सांसदों व यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी देकर बहाली की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक उनको बहाल नहीं किया गया है. जिसके चलते उनमें सरकार के प्रति रोष है.