भिवानी: नगर परिषद में हुए घोटाले की जांच की मांग दिन पर दिन तूल पकड़ती जा रही है. इस घोटाले की जांच की मांग के लिए लोग और सामाजिक संगठन सड़क पर प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में जनसंघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को नेहरू पार्क से एकत्रित होकर कई संगठनों ने नगर परिषद में हुए 500 करोड़ रुपये के घोटाले की रिकवरी की मांग की. लोगों ने इस मौके पर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.
नगर परिषद में हो रहे घोटालों के विरोध में बुधवार को शहर के नागरिक सड़क पर उतर आए. ओमप्रकाश ने बताया कि भिवानी नगर परिषद में नकली रसीद छापने, फर्जी तरीके से काम ना होने पर भी पैसा ट्रांसफर करने सहित विभिन्न नगर परिषद से जुड़े कार्यो को लेकर लगभग 500 करोड़ का घोटाला हुआ है. उसमें मुख्य रूप से प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल है. इसीलिए सरकार इस मामले की जांच टरकाने का प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी नगर परिषद घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड
उन्होंने कहा कि घोटाले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही ना करना कहीं न कहीं सरकार व अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है. उन्होंने कहा कि जीरो टोलरेंस नीति का दावा करने वाली भाजपा सरकार की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला होता रहा और सरकार को भनक नहीं थी, यह हजम होने वाली बात नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता बिमला घणघस ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को दो सप्ताह बीत चुके हैं फिर भी सरकार पैसे की रिकवरी नहीं कर पायी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP