ETV Bharat / state

आरटीआई का जवाब देने में बहानेबाजी नहीं कर पाएंगे निजी स्कूल, रद्द हो सकती है मान्यता - हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय

अब प्रदेशभर के निजी स्कूल आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचनाओं का जवाब देने में बहानेबाजी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of Secondary Education) ने कड़ा कदम उठाया है.

Recognition of private schools canceled
Recognition of private schools canceled
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:22 PM IST

भिवानी: अब प्रदेशभर के निजी स्कूल आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचनाओं का जवाब देने में बहानेबाजी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of Secondary Education) ने राज्य सूचना आयोग (Haryana State Information Commission) के आदेशानुसार शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने कहा है कि कोई भी निजी स्कूल अब प्राइवेट संस्था की दलील देकर आरटीआई की सूचना का जवाब देने से इंकार नहीं कर सकता.

निर्धारित अवधि में आरटीआई की सूचना नहीं देने पर निजी स्कूलों की मान्यता वापस लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन (Health Education Cooperation Organization) के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि संगठन के पंचकूला में सदस्य मनीष बांगड़ ने राज्य सूचना आयोग के सामने शिकायत दी थी. जिसमें पंचकूला और पानीपत के निजी स्कूलों द्वारा आरटीआई की मांगी गई सूचना का जवाब नहीं देने की जानकारी दी.

इस पर राज्य सूचना आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय को सख्त आदेश दिए. जिसके बाद हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने पंचकूला और पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि सूचना आयोग के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता को 15 दिन की निर्धारित अवधि में सूचना उपलब्ध कराएं. निदेशक ने पत्र में ये भी साफ किया है कि आयोग ने निजी स्कूलों की इस दलील को भी खारिज कर दिया है कि स्कूल प्राइवेट संस्था है.

ये भी पढ़ें- 7 सितम्बर को करनाल में किसानों की महापंचायत, दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे का रूट डायवर्ट

सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले निजी विद्यालयों की मान्यता वापस लेने संबंधी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर स्कूल निजी स्कूलों को प्राइवेट संस्था का बहाना बनाकर सूचना नहीं दे रहे हैं, ऐसे विद्यालयों को भी आयोग के इस आदेश से सबक मिलेगा और प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को समय पर सूचना देने के लिए बाध्य होंगे. सूचना आयोग के आदेश सभी निजी स्कूलों पर लागू होंगे.

भिवानी: अब प्रदेशभर के निजी स्कूल आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचनाओं का जवाब देने में बहानेबाजी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय (Haryana Directorate of Secondary Education) ने राज्य सूचना आयोग (Haryana State Information Commission) के आदेशानुसार शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने कहा है कि कोई भी निजी स्कूल अब प्राइवेट संस्था की दलील देकर आरटीआई की सूचना का जवाब देने से इंकार नहीं कर सकता.

निर्धारित अवधि में आरटीआई की सूचना नहीं देने पर निजी स्कूलों की मान्यता वापस लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन (Health Education Cooperation Organization) के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि संगठन के पंचकूला में सदस्य मनीष बांगड़ ने राज्य सूचना आयोग के सामने शिकायत दी थी. जिसमें पंचकूला और पानीपत के निजी स्कूलों द्वारा आरटीआई की मांगी गई सूचना का जवाब नहीं देने की जानकारी दी.

इस पर राज्य सूचना आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय को सख्त आदेश दिए. जिसके बाद हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने पंचकूला और पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि सूचना आयोग के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता को 15 दिन की निर्धारित अवधि में सूचना उपलब्ध कराएं. निदेशक ने पत्र में ये भी साफ किया है कि आयोग ने निजी स्कूलों की इस दलील को भी खारिज कर दिया है कि स्कूल प्राइवेट संस्था है.

ये भी पढ़ें- 7 सितम्बर को करनाल में किसानों की महापंचायत, दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे का रूट डायवर्ट

सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले निजी विद्यालयों की मान्यता वापस लेने संबंधी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर स्कूल निजी स्कूलों को प्राइवेट संस्था का बहाना बनाकर सूचना नहीं दे रहे हैं, ऐसे विद्यालयों को भी आयोग के इस आदेश से सबक मिलेगा और प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को समय पर सूचना देने के लिए बाध्य होंगे. सूचना आयोग के आदेश सभी निजी स्कूलों पर लागू होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.