ETV Bharat / state

भिवानी: पूजा शर्मा ने हरियाणा राज्य एथलेटिक्स में जीते दो गोल्ड मेडल

हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूजा शर्मा ने महिला वर्ग हैप्टाथलॉन और लंबी कूद में अपने नाम दो स्वर्ण पदक किए हैं.

Medal Winner Pooja sharma bhiwani
Medal Winner Pooja sharma bhiwani
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:23 PM IST

भिवानी: जींद के नरवाना में 24 और 25 फरवरी को हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगता में पूजा शर्मा ने महिला वर्ग हैप्टाथलॉन और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता. गरिमा ने राज्य स्तर पर 2019 से लगातार चक्का फेंक में पांचवा स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी पांच स्वर्ण पदक जीते हैं. 2020 में खेलो इंडिया में रजत पदक जीता है.

ये भी पढ़ें:आभूषणों पर हॉलमार्किंग: स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नहीं पड़ता असर, इन बातों का रखें ध्यान

इस प्रतियोगता में अंजलि ख्यालिया ने गोला फेंक में और खुशी ढिल्लो ने ऊंची कूद में रजत पदक जीता है. प्रतियोगिता के दौरान पूजा शर्मा को पूर्व एथलेटिक्स नरेश छिकारा बहादुरगढ़ और हरियाणा राज्य एथलेटिक संघ के उप प्रधान राजीव खत्री सोनीपत ने 3100 रूपये देकर लड़की को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:फतेहबाद के जसप्रीत ने 5000 मीटर दौड़ में 8 देशों को पछाड़ते हुए किया गोल्ड पर कब्जा

इनके प्रशिक्षक पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामन ने बताया कि ये जूनियर लड़की है तथा सीनियर स्तर पर मेडल लाना बहुत अच्छी उपलब्धि है.

भिवानी: जींद के नरवाना में 24 और 25 फरवरी को हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगता में पूजा शर्मा ने महिला वर्ग हैप्टाथलॉन और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता. गरिमा ने राज्य स्तर पर 2019 से लगातार चक्का फेंक में पांचवा स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी पांच स्वर्ण पदक जीते हैं. 2020 में खेलो इंडिया में रजत पदक जीता है.

ये भी पढ़ें:आभूषणों पर हॉलमार्किंग: स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नहीं पड़ता असर, इन बातों का रखें ध्यान

इस प्रतियोगता में अंजलि ख्यालिया ने गोला फेंक में और खुशी ढिल्लो ने ऊंची कूद में रजत पदक जीता है. प्रतियोगिता के दौरान पूजा शर्मा को पूर्व एथलेटिक्स नरेश छिकारा बहादुरगढ़ और हरियाणा राज्य एथलेटिक संघ के उप प्रधान राजीव खत्री सोनीपत ने 3100 रूपये देकर लड़की को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:फतेहबाद के जसप्रीत ने 5000 मीटर दौड़ में 8 देशों को पछाड़ते हुए किया गोल्ड पर कब्जा

इनके प्रशिक्षक पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामन ने बताया कि ये जूनियर लड़की है तथा सीनियर स्तर पर मेडल लाना बहुत अच्छी उपलब्धि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.