भिवानी: सीआईए पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने तीन हत्याएं कर शवों को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सड़क के किनारे फेंक दिया था. मामला 28 दिसंबर 2018 का है. इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि 12 दिसंबर 2018 को ट्रीपल मर्डर हुआ था. एक प्लास्टिक के ड्रम में महिला और दो बच्चियों के सिर कटी लाश मिली थी. ये तीनों मर्डर राजेश नामक के व्यक्ति ने किए. दरअसल राजेश के यूपी की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. कुछ आपसी विवाद हुआ , जिसके बाद राजेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला और उसकी दोनों बच्चियों की हत्या कर दी.
अभी तक शवों की सिर नहीं मिल पाए हैं. पुलिस राजेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.