ETV Bharat / state

भिवानी में ब्लाइंड मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग की गई ईंट भी बरामद - Etv Bharat Haryana News

Bhiwani Crime News: भिवानी सीआईए टीम ने नवंबर में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में मुख्य आरोपी को सेक्टर-13 चौक भिवानी से गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में प्रयोग की गई ईंट भी बरामद की गई है.

Murder In Bhiwani
Murder In Bhiwani
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 7:36 PM IST

भिवानी: सीआईए टीम जिले में अपराध को काबू करने के लिए बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है. अब भिवानी की सीआईए टीम ने नवंबर में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. भिवानी के सब्जी मंडी निवासी सुशील कुमार ने पांच नवंबर को थाना औद्योगिक क्षेत्र में मर्डर (Murder In Bhiwani) की शिकायत दर्ज करवाई थी.

सुशील कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसकी सब्जी मंडी में आढ़ती की दुकान है और सब्जी मंडी के प्रधान भी हैं. वह पांच नवंबर 2021 को सुबह के समय पूजा अर्चना के लिए हनुमान मंदिर में गए हुए थे. मंदिर से लगते जंगले में देखा कि बाहर की तरफ लोहे की जाली के पलंग पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है, जिसको पास जाकर देखने पर सिर पर चोट लगी हुई थी. वहीं व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी. सुशील कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में मामला मामला दर्ज किया था. मृतक की पहचान ईश्वर पुत्र श्योरण वासी बास बादशाहपुर, जिला हिसार के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें - दूसरी शादी का लालच देकर युवक की गई हत्या, पुुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा

इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने रविवार को ब्लाइंड मर्डर मामले में मुख्य आरोपी को सेक्टर-13 चौक भिवानी से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान मनोज पुत्र सतबीर वासी सिंघवा थाना बास, जिला हिसार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतक ईश्वर के साथ उसकी किसी पुरानी बात को लेकर रंजिश थी. उस दिन बातों ही बातों में विवाद बढ़ने पर आरोपी ने ईंट से ईश्वर के सिर पर वार करके हत्या कर दी थी. जांच इकाई के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई ईंट को बरामद कर लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: सीआईए टीम जिले में अपराध को काबू करने के लिए बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है. अब भिवानी की सीआईए टीम ने नवंबर में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. भिवानी के सब्जी मंडी निवासी सुशील कुमार ने पांच नवंबर को थाना औद्योगिक क्षेत्र में मर्डर (Murder In Bhiwani) की शिकायत दर्ज करवाई थी.

सुशील कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसकी सब्जी मंडी में आढ़ती की दुकान है और सब्जी मंडी के प्रधान भी हैं. वह पांच नवंबर 2021 को सुबह के समय पूजा अर्चना के लिए हनुमान मंदिर में गए हुए थे. मंदिर से लगते जंगले में देखा कि बाहर की तरफ लोहे की जाली के पलंग पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है, जिसको पास जाकर देखने पर सिर पर चोट लगी हुई थी. वहीं व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी. सुशील कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में मामला मामला दर्ज किया था. मृतक की पहचान ईश्वर पुत्र श्योरण वासी बास बादशाहपुर, जिला हिसार के रूप में हुई थी.

ये भी पढ़ें - दूसरी शादी का लालच देकर युवक की गई हत्या, पुुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा

इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने रविवार को ब्लाइंड मर्डर मामले में मुख्य आरोपी को सेक्टर-13 चौक भिवानी से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान मनोज पुत्र सतबीर वासी सिंघवा थाना बास, जिला हिसार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतक ईश्वर के साथ उसकी किसी पुरानी बात को लेकर रंजिश थी. उस दिन बातों ही बातों में विवाद बढ़ने पर आरोपी ने ईंट से ईश्वर के सिर पर वार करके हत्या कर दी थी. जांच इकाई के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई ईंट को बरामद कर लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.