भिवानी: जिले में पुलिस ने नशा तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. भिवानी पुलिस ने नशीले पदार्थ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने दी है.
बता दें कि भिवानी में नशीले पदार्थ को रोकने के लिए और नशीला पदार्थ रखने और बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस की टीम ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है.
पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांव मधमाधवी से मानेहरू की तरफ आ रहा है, जिसके पास नशीला पदार्थ है. पुलिस टीम द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए मानहेरू से मधमाधवी रोड पर नाकाबंदी की गई. कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें- बरोदा को राइस मिल, IMT और यूनिवर्सिटी की 'मनोहर' सौगात
उसको पुलिस टीम की टीम ने रुकवा कर नाम पता पूछा जिस पर व्यक्ति ने अपना नाम सतवीर बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से दो किलो 203 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी सतवीर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.