ETV Bharat / state

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की भिवानी के युवाओं की तारीफ, दूसरों के लिए बताया प्रेरणा - हरियाणा में सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में भिवानी के युवाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने आज अपने इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था.

mann ki baat program
mann ki baat program
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:16 PM IST

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की भिवानी के युवाओं की तारीफ, दूसरों के लिए बताया प्रेरणा

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने हरियाणा के युवाओं की जमकर तारीफ की. दरअसल पीएम मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान को आगे बढ़ाने का जिम्मा दुल्हेड़ी गांव भिवानी के युवाओं ने उठाया. युवाओं ने युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के नाम से संगठन बनाया और भिवानी में सफाई व्यवस्था की बीड़ा उठाया. पीएम ने अब उनके काम की सराहना की है.

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के तहत कहा कि हरियाणा के भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने शहर और गांव से कई टन कूड़ उठाकर स्वच्छता की मिसाल कायम की है. ये युवा सुबह चार बजे ही स्वच्छता के लिए टोलियां बनाकर निकल लेते हैं. जिसके बाद ये अलग अलग जगहों पर सफाई करते हैं. युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के अध्यक्ष पवन सैनी ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उनकी संस्था ने स्वच्छता का काम अपने गांव से शुरू किया. उनके गांव के लगभग 60 युवाओं की टीम भिवानी शहर व गुरुग्राम शहर की सफाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर जी-20 को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ बच्चों ने भी लिया भाग

उनकी समिति ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत एक अगस्त से 15 अगस्त तक गुरुग्राम में सफाई अभियान चलाया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उनका प्रोत्साहन किया है. अब वो इस कार्य को ओर भी तन्मयता व तत्परता से आगे बढ़ाएंगे. वहीं समिति के सदस्य नत्थुराम जांगड़ा ने कहा कि गांव के युवाओं की टीम का प्रधानमंत्री के इस प्रोत्साहन से काफी हौसला बढ़ा है. इससे अन्य युवाओं को भी स्वच्छता के महत्व का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि दुल्हेड़ी गांव भिवानी से शुरू किए गए इस स्वच्छता अभियान का अब देश में प्रचार हो रहा है. उन्हें उम्मीद है कि अब स्वच्छता के प्रति समझ रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ते हुए अपने गांव में इस प्रकार के कार्यों को करने की तरफ आगे बढ़ना चाहिए.

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की भिवानी के युवाओं की तारीफ, दूसरों के लिए बताया प्रेरणा

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने हरियाणा के युवाओं की जमकर तारीफ की. दरअसल पीएम मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान को आगे बढ़ाने का जिम्मा दुल्हेड़ी गांव भिवानी के युवाओं ने उठाया. युवाओं ने युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के नाम से संगठन बनाया और भिवानी में सफाई व्यवस्था की बीड़ा उठाया. पीएम ने अब उनके काम की सराहना की है.

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के तहत कहा कि हरियाणा के भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने शहर और गांव से कई टन कूड़ उठाकर स्वच्छता की मिसाल कायम की है. ये युवा सुबह चार बजे ही स्वच्छता के लिए टोलियां बनाकर निकल लेते हैं. जिसके बाद ये अलग अलग जगहों पर सफाई करते हैं. युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के अध्यक्ष पवन सैनी ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उनकी संस्था ने स्वच्छता का काम अपने गांव से शुरू किया. उनके गांव के लगभग 60 युवाओं की टीम भिवानी शहर व गुरुग्राम शहर की सफाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर जी-20 को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ बच्चों ने भी लिया भाग

उनकी समिति ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत एक अगस्त से 15 अगस्त तक गुरुग्राम में सफाई अभियान चलाया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उनका प्रोत्साहन किया है. अब वो इस कार्य को ओर भी तन्मयता व तत्परता से आगे बढ़ाएंगे. वहीं समिति के सदस्य नत्थुराम जांगड़ा ने कहा कि गांव के युवाओं की टीम का प्रधानमंत्री के इस प्रोत्साहन से काफी हौसला बढ़ा है. इससे अन्य युवाओं को भी स्वच्छता के महत्व का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि दुल्हेड़ी गांव भिवानी से शुरू किए गए इस स्वच्छता अभियान का अब देश में प्रचार हो रहा है. उन्हें उम्मीद है कि अब स्वच्छता के प्रति समझ रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ते हुए अपने गांव में इस प्रकार के कार्यों को करने की तरफ आगे बढ़ना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.