भिवानी: खिलाड़ियों की मेहनत के कारण देश का झंडा विदेशों में भी शान से फहराया जाता है, जिसके लिए खिलाड़ी सम्मान के पात्र हैं. खिलाड़ियों का सम्मान करने से अन्य युवाओं का भी खेल के प्रति रुझान बढ़ता है. वे भी खेलों में भागीदारी कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने को प्रेरित होते हैं. परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता (Khelo India competition) के हॉकी खेल में कांस्य पदक विजेता हरियाणा टीम की खिलाड़ी तरू (Player Welcome In Bhiwani) का स्वागत करने के दौरान यह बात कही.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम (Haryana hockey team) ने उड़ीसा की टीम को हराकर कांस्य पदक जीता था. पदक विजेता हरियाणा टीम की खिलाड़ी तरू के सम्मान में परिवर्तन मंच द्वारा स्थानीय सेक्टर-13 स्थित परिवर्तन मंच कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि तरू स्थानीय भीम स्टेडियम में अभ्यास करती है.
पढ़ें: 6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की मुक्केबाज नुपुर ने जीता स्वर्ण पदक
उन्होंने कहा कि भिवानी के बेटे और बेटियों द्वारा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने की बदौलत भिवानी को खेल नगरी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि भिवानी की मिट्टी में विश्व स्तर के खिलाड़ी पैदा करने की क्षमता है. रतेरा ने कहा कि खिलाड़ी तरू की इस उपलब्धि से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस सही प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन की.
पढ़ें: 45 साल की कुशल ने नेशनल चैंपियन में जीता गोल्ड, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी कर युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. आमजन को भी चाहिए कि वे खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें, ताकि खिलाड़ी राष्ट्र का नाम विश्व में रोशन करने की दिशा में मेहनत करें.