भिवानी: जिले के खानक गांव में जलघर की पाइपलाइन पिछले एक महीने से टूटी हुई है. इस पाइपलाइन के टूटने के कारण ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है. एक महीने बाद भी प्रशासन ने इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सुंदर ब्रांच से जलघर के लिए पानी डालने के लिए पाइप की लाइन डाली गई है और वो पाइपलाइन एक महीने से दो जगह से टूटी पड़ी है. जिसके कारण जलघर के टैंक में पानी नहीं आ रहा है. इस बारे में संबंधित अधिकारियों से भी गई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पानी खरीदने को मजबूर हुए ग्रामीण
उन्होंने बताया कि सप्लाई का पानी नहीं आने के कारण वे अब पानी खरीदकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं. गांव के लोग हर दिन 400 रूपये में पानी का टैंक घर में डलवाने को मजबूर हैं. गुलशन गोयल ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है और जल्द से जल्द ही समस्या का निवारण करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- हिसार: बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के समारोह में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
प्रशासन ने दी सफाई
इस बारे में प्रशासन की तरफ से सफाई भी सामने आई है. जेई हरीश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से लाइन टूटी हुई है और मिस्त्री बाहर जाने के कारण यह देरी हुई है. रविवार को इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी.