भिवानी: स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर पिछले काफी समय से आंदोलनरत शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उनकों शिक्षा विभाग में खेल एवं स्कूल सहायक के पद पर नियुक्त नहीं की जा रही है.
जिला प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी उनकों शिक्षा विभाग में समायोजित नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाजा सरकार को जल्द भुगतना होगा. इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सभी वर्गों का शोषण करने पर उतारू है. शारीरिक शिक्षक लगातार अपनी बहाली की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उन्हें नहीं लगाया जा रहा है. इससे बड़ी विडम्बना ओर क्या हो सकती है.
ये भी पढ़िए: भिवानी:कितलाना टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी, मजदूर संगठन ने भी दिया समर्थन
वहीं धरने पर लगातार शारीरिक शिक्षकों के परिजन भी पहुंच रहे हैं और वो सर्दी के इस मौसम में अपने स्वास्थ्य की परवाह ना करते हुए बहाली की मांग उठा रहे हैं. इसी दौरान मानसिक तनाव के चलते पानीपत के धरने पर बैठे एक शारीरिक शिक्षक का ह्रदयगति रूकने से देहांत हो गया.