भिवानी: भिवानी के हालुवास गेट स्थित मुक्ति धाम रोड की हालत बेहद खराब है. इस रोड को बनाने के नाम पर एक साल पहले उखाड़ा गया था , लेकिन अब तक रोड नहीं बना है. आने जाने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही सड़क का निर्माण किया जाए.
प्रशासनिक लापरवाही से परेशानी: लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है. बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क ये सभी बुनियादी आवश्यकताएं हैं जिसके बिना आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. भिवानी के शंकर गिरी कॉलोनी, जहरगिरी कॉलोनी, हालुवास के निवासी सड़क निर्माण को लेकर पिछले एक साल से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
क्या है समस्या ?: स्थानीय लोगों का कहना है कि हालुवास गेट स्थित मुक्ति धाम रोड को बनाने के नाम पर एक साल पहले उखाड़ा गया था, लेकिन रोड बनाकर आम जनता को राहत पहुंचाने की बजाए प्रशासन ने उनकी समस्याएं और अधिक बढ़ा दी है. इस मार्ग पर सीवरेज के ढक्कन भी टूटे हुए हैं, जिसके कारण रात के अंधेरे में लोगों को अक्सर चोट लग जाती है. सरोज नाम की स्थानीय महिला ने बताया कि मेरा बेटा जब तक काम कर के रात में लौट नहीं आता उसे चैन नहीं आती. मुक्ति धाम मार्ग पर शंकर गिरी कॉलोनी, जहरगिरी कॉलोनी स्थित है. यही रोड आगे हालुवास गांव में मिलती है. इस मार्ग पर एक स्कूल भी है, जहां पर लगभग दो हजार बच्चे रोज पढ़ने जाते हैं. इसी सड़क पर एक मंदिर भी है, जहां रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालु आते हैं. सड़क खराब होने के कारण आने जाने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है.
प्रशासन को चेतावनी: स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द मुक्ति धाम सड़क मार्ग का निर्माण किया जाए. अगर उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.