भिवानी: लगातार छह दिन से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. अब इसके विरोध में महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्टस एकेडमी ने एसडीएम महेश कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
एकेडमी के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप शर्मा व प्रधान सुरेश सैनी ने भारत सरकार से मांग की है कि पिछले 6 दिनों में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में भारी वृद्धि हो रही है. आम आदमी के कारोबार कोरोना महामारी के चलते बिल्कुल ठप्प हो चुके हैं.
इसमें किसान, मजदूर और व्यापारियों का काम लॉकडाउन के दौरान बिल्कुल बंद रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में 57 पैसे का इजाफा किया गया है और डीजल के दाम 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं- पंचकूला में मिले 6 नए कोरोना मरीज, 5 दिल्ली के रहने वाले
उन्होंने कहा कि ये लगातार छठा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है. बता दें कि, 82 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की दैनिक आधार पर फिर समीक्षा शुरू की गई थी. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत 74 रुपये से बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत 72.22 रुपये से बढ़कर 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गई.
उन्होंने मांग की है कि पूरे देश में तेल के दामों में बढ़ोतरी को कंट्रोल किया जाए, ताकि इस महामारी में आमजन की बढ़ती हुई परेशानी को कम किया जा सके. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार कीमतों में जल्द ही रोक नहीं लगाती तो एकेडमी के सदस्य धरना देने पर मजबूर होंगे.